सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो इस समय विभिन्‍न राज्‍यों में हजारों पदों के लिए भर्तियां चल रही हैं। यहां हम आपको बतांगे कि देशभर में कहां सरकारी नौकरियां मौजूद हैं और उनके लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है। उत्‍तर प्रदेश में ही अगली शिक्षक भर्ती की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। हाल ही में टीईटी 2018 की आंसर-की जारी की गई थी। अब बेसिक शिक्षा परिषद की 68,500 पदों पर सहायक अध्‍यापकों की भर्ती परीक्षा का प्रस्‍ताव शासन को भेज दिया गया। यह साफ नहीं है कि अगली भर्ती 68,500 पदों पर ही होगी या पिछली भर्ती के बचे करीब 25 हजार पद भी जोड़े जाएंगे। बता दें कि 4 या 5 दिसंबर को टीईटी परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा सकता है।

उत्तर-पश्चिमी रेलवे ने 10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट वाले लोगों के लिए 2090 भर्तियां निकाली हैं। रेलवे ने विभिन्न कार्यशालाओं और विभागों की भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। सभी आवेदन अधिनियम अपरेंटिस रिक्तियों के लिए हैं। योग्य उम्मीदवार 30 दिसंबर, 2018 तक http://www.rrcjaipur.in पर निर्धारित फॉर्मेट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 30 नवंबर से शुरु हो चुके हैं जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2018 है।

Live Blog

11:43 (IST)04 Dec 2018
यहां भी निकाली गई भर्तियां

न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) में भी नौकरियां आई हुई हैं। पद के नाम- डिप्टी मैनेजर व जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर हैं। वहीं, महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) ने भी जूनियर ओवरमैन, माइनिंग सिरदर और डिप्टी सर्वेयर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। अधिक जानकारी के लिए इनसे संबंधित वेबसाइट चेक करें।

11:10 (IST)04 Dec 2018
रेलवे में काम करने का बढ़िया अवसर

भारतीय रेलवे में नौकरी चाहते हैं, तो आपके लिए बढ़िया अवसर हैं। रेलवे ने अपने इलाहाबाद डिविजन की विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिस पद पर भर्तियां निकाली हैं। कुल 703 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिनके लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है।

10:31 (IST)04 Dec 2018
टीचरों के लिए यहां निकली भर्तियां

उत्तर प्रदेश सेकेंड्री एजुकेशन सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी) ने हाल ही में एक अधिसूचना जारी है, जिसमें 69 हजार असिस्टेंट टीचरों की भर्तियों का जिक्र है। बीएड और टीईटी पास अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। छह दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच आवेदन प्रक्रिया चलेगी।

09:55 (IST)04 Dec 2018
सिक्किम में डेंटल सर्जंस के लिए नौकरियां

सिक्किम पब्लिक सर्विस कमीशन ने पीएससी में 7 पदों पर दंत चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा है। इसके लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से डेंटल सर्जरी में बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया या किसी राज्य से संबंधित डेंटल काउंसिल से उम्मीदवार का एक साल का रोटरी इंटर्नशिप होना भी आवश्यक है। इस पद के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 साल और अधिकतम उम्र सीमा 45 साल रखी गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2018 है। आवेदन विभाग के द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन वेबसाइट https://spscskm.gov.in/ पर ही करें।

09:35 (IST)04 Dec 2018
यूपी में 68500 टीचर्स की भर्ती

उत्तर प्रदेश में रविवार (दो दिसंबर) को बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों का भर्ती परीक्षा कार्यक्रम जारी हुआ है। बुधवार (पांच दिसंबर) को इनसे संबंधित विज्ञापन जारी किया जाएगा, जबकि अगले दिन यानी कि छह दिसंबर से फॉर्म भरे जाएंगे। अभ्यर्थी 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे, जिसके बाद छह जनवरी को परीक्षा होगी। वहीं, 22 जनवरी को नतीजे जारी किए जाएंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

09:07 (IST)04 Dec 2018
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के शॉर्ट प्रोग्राम

युवाओं को शोध और उससे जुड़ी गतिविधियों में शामिल करने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कुछ शॉर्ट टर्म इंटर्नशिप प्रोग्राम निकाले हैं। इनके लिए ऑनलाइन आवेदन दिए जा सकते हैं। स्नातक पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राएं इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे, जो कि एक महीने की होगी। वहीं, जो अभ्यर्थी स्नातक कर चुके हैं, उन्हें दो से तीन महीने की इंटर्नशिप कराई जाएगी। इन इंटर्न्स का चयन एकैडमिक मेरिट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

08:45 (IST)04 Dec 2018
IBPS: क्‍लर्क परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने 26 नवंबर को क्लर्क परीक्षा प्री के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए। उम्मीदवार प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट - ibps.in पर लॉगिन कर सकते हैं। इस बार संस्थान ने विभिन्न बैंकों में क्लर्क पदों के लिए कुल 7275 भर्तियां निकाली हैं। आईबीपीएस क्लर्क के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर को शुरू हुई थी और 10 अक्टूबर, 2018 को बंद कर दी थी।

08:20 (IST)04 Dec 2018
एनपीसीआईएल में भी चल रही भर्तियां, करें आवेदन

न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) ने असिस्टेंट ग्रेड 1 पद के लिए भर्तियां निकाली हैं। ये सभी नौकरियां मद्रास अटॉमिक पावर स्टेशन के लिए हैं। इनके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है, जबकि आवेदन की आखिरी तारीख 14 दिसंबर है। विज्ञान/वाणिज्य/कला में स्नातक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। पर उनके पास कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए। ये भर्तियां एचआर, एफएंडए और सीएंडएमएम पद पर निकली हैं।

07:48 (IST)04 Dec 2018
North Western NWR Railway Recruitment 2018: आवेदन की फीस

जनरल और ओबीसी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने की फीस 100 रुपये है। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देनी होगी। आवेदकों का चयन दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। चयनित आवेदनकर्ताओं के दस्तावेजों का निरीक्षण किया जाएगा।

06:25 (IST)04 Dec 2018
North Western NWR Railway Recruitment 2018: किस डिवीजन के लिए कितनी भर्तियां, जानें

कुल 2090 रिक्त पदों पर भर्तियां होनी हैं। इनमें अजमेर डिवीजन में 420, बीकानेर डिवीजन में 412, जयपुर डिवीजन में 503, जोधपुर डिवीजन में 410, बीटीसी कैरिज (अजमेर) में 166, बीटीसी एलओओ (अजमेर) में 57, कैरिज कार्यशाला (बीकानेर) में 37, कैरिज कार्यशाला (जोधपुर) में 85 पदों पर भर्तियां होनी हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता का 50 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही उसे एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा आईटीआई या समकक्ष या राष्ट्रीय अपरेंटिसशिप सर्टिफिकेट(एनएसी) प्राप्त हो। उम्र– उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 30 दिसंबर 2018 के अनुसार, 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए। सरकार के नियमों के अनुसार, संबंधित श्रेणी के लिए उम्र की सीमा में छूट दी जाएगी।

04:34 (IST)04 Dec 2018
Railway Recruitment 2018: भारतीय रेलवे में 2000 पदों पर भर्तियां

10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट वाले लोगों के लिए उत्तर-पश्चिमी रेलवे ने 2090 पदों के लिए भर्तियों निकाली हैं। उत्तर-पश्चिमी रेलवे ने विभिन्न कार्यशालाओं और विभागों की भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। सभी आवेदन अधिनियम अपरेंटिस रिक्तियों के लिए हैं। योग्य उम्मीदवार 30 दिसंबर, 2018 तक http://www.rrcjaipur.in पर निर्धारित फॉर्मेट के जरिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 30 नवंबर से शुरु हो चुके हैं जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर 2018 है।

02:56 (IST)04 Dec 2018
UP Teacher Recruitment 2018: बीएड वालों को भी मौका

सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा में बीएड डिग्री धारकों को भी मौका मिलेगा। हालांकि, अपर मुख्य सचिव ने साफ किया कि सिर्फ प्राथमिक टीईटी (कक्षा एक से पांच) पास करने वाले उम्मीदवार ही इस परीक्षा देने के लिए योग्य माने जाएंगे।

01:12 (IST)04 Dec 2018
UP Teacher Recruitment 2018: परीक्षा में फेरबदल

पिछली बार की गड़बड़ियों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा में तीन फेरबदल किए गए हैं। 1- यह बहुविकल्पीय परीक्षा होगी। 2- कट ऑफ पहले से तय नहीं होगी। 3- अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट दी जाएगी, जबकि पहले आंसर शीट मिलती थी।

00:02 (IST)04 Dec 2018
UP Teacher Recruitment 2018: 500 पद और जोड़े गए

बेसिक शिक्षा विभाग ने 68,500 सहायक अध्यापकों की भर्ती में 500 पद और जोड़े हैं। इसकी जानकारी रविवार को शासनादेश में दी गई। यानी अब कुल 69,000 भर्तियां होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। परीक्षा छह जनवरी को 18 मंडल मुख्यालयों पर होगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक चलेगी। उम्मीदवारो को ओएमआर शीट पर बहुविकल्पीय प्रश्न हल करने होंगे।

23:23 (IST)03 Dec 2018
UP Teacher Recruitment 2018: 68500 टीचर्स की भर्तियां, इस दिन भरे जाएंगे फॉर्म

उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती परीक्षा कार्यक्रम जारी हो चुका है। बुधवार (पांच दिसंबर) को इससे संबंधित विज्ञापन जारी किया जाएगा और छह दिसंबर से फॉर्म भरे जाएंगे। उम्मीदवार 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा छह जनवरी को होगी। परीक्षा के नतीजे 22 जनवरी को जारी किए जाएंगे।

19:55 (IST)03 Dec 2018
झारखंड में नौकरी का मौका

हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (HEC Ltd) में नॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स छात्रों के लिए बेहतरीन मौका है। इस पद पर वैसे छात्र आवेदन कर सकते हैं जिनके पास कोई भी डिग्री है। एचईसी में ऐसे Apprenticeship Trainees के 8 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इस पदों पर आवेदन करने की उम्र सीमा 18 से 30 साल के बीच रखी गई है। योग्य उम्मीदवार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदक को https://hecltd.com/jobs-at-hec.php लिंक पर जाकर अप्लाई करना होगा। बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है।

19:12 (IST)03 Dec 2018
IIT कानपुर में जॉब का सुनहरा मौका

इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर में नौकरी करने का सपना देखने वालों के लिए यह अच्छा मौका है। यहां B.Tech या M.Sc. कर चुके लोगों के लिए प्रोजेक्ट एसोशिएट के पद पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं।  इस पद पर नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए Device fabrication, Device characterization में कान करने का अनुभव होना जरुरी है। इस पद पर अप्लाई करने के लिए अंतिम तारीख 15 दिसंबर 2019 है। उम्मीदवारों को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। लिंक यहां देखें - (https://goo.gl/SNkoSd)

18:37 (IST)03 Dec 2018
Central Electronics Limited (CEL) में निकली भर्तियां

BE/ B.Tech in Electrical/ Electronics Engineering करने वाले लोगों के लिए सीईएल में बड़ा मौका है। यह भर्तियां गाजियाबाद के लिए निकाली गई हैं। इसमें शामिल होने के लिए उम्र सीमा 64 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन सभी जरूरी कागजातों के साथ स्पीड पोस्ट के जरिए इस पते पर भेजना होगा। Assistant General Manager (HR), Central Electronics Limited, 4, Industrial Area, Sahibabad – 201010, Ghaziabad (UP)

16:50 (IST)03 Dec 2018
HAL में भी जॉब के अवसर

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने 'एयरक्राफ्ट टेक्निशियन (एक्स सर्विसमैन)' के पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती 29 पदों पर होगी, जिसके लिए अधिकतम 28 साल के अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।  

16:28 (IST)03 Dec 2018
10वीं पास के लिए रेलवे में मौके

भारतीय रेल में 10वीं उत्तीर्ण युवाओं के लिए नौकरी के अवसर हैं। ट्रेनी लेवल पर रेलवे में भर्तियां होनी हैं। एक्ट अप्रेंटिस के लिए के 703 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। इनके लिए 24 साल या उससे कम उम्र के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

15:26 (IST)03 Dec 2018
पुलिस में काम करने का है मन? पढ़ें

उत्‍तर प्रदेश पुलिस में 3,740 पदों की भर्ती निकली है। इनमें से 3,012 पद पुरुष जेल वार्डन के लिए हैं, जबकि 626 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। 102 रिक्तियां हॉसमैन पद के लिए निकाली गई हैं। इसके लिए आवेदन 8 दिसंबर से शुरू होंगे जो 28 दिसंबर तक चलेंगे। फीस भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर होगी। न्‍यूनतम योग्‍यता 12वीं पास रखी गई है। पुरुषों के लिए अधिकतम आयु सीमा 22 साल तथा महिलाओं के लिए 25 साल तय की गई है। आवेदन के इच्‍छुक प्रतियोगी UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uppbpb.gov.in पर अप्‍लाई कर सकते हैं।

15:08 (IST)03 Dec 2018
यूपी पुलिस में बंपर भर्ती, यहां करें अप्लाई

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में यूपी पुलिस जेल प्रशासन और सुधार विभाग और रिजर्व पुलिस घुड़सवार में मेल और फीमेल वार्डर की सीधी भर्ती की घोषणा की है। यूपीपीआरपीबी कुल 3,740 लोगों...पढ़ें पूरी खबर। 

14:47 (IST)03 Dec 2018
रेलवे में चाहिए नौकरी, निकली हैं 2000 भर्तियां

अगर आपने दसवीं कक्षा पास कर ली है और आपके पास आईटीआई सर्टिफिकेट है तो आपके लिए सरकारी नौकरी का एक सुनहरा मौका है। भारतीय रेलवे 2 हजार रिक्त पदों के लिए भर्ती कर रही है। उत्तर-पश्चिमी रेलवे ने विभिन्न कार्यशालाओं और विभागों में कुल 2090 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। सभी आवेदन...पढ़ें खबर।

14:09 (IST)03 Dec 2018
68500 टीचर्स की भर्ती, 6 दिसंबर से भरे जाएंगे फॉर्म, परीक्षा में हुए ये बदलाव

उत्तर प्रदेश में रविवार (दो दिसंबर) को बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों का भर्ती परीक्षा कार्यक्रम जारी हुआ है। बुधवार (पांच दिसंबर) को इनसे संबंधित विज्ञापन जारी किया जाएगा, जबकि अगले दिन...पढ़ें खबर।

13:25 (IST)03 Dec 2018
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में इस चीज के लिए करें आवेदन

युवाओं को शोध और उससे जुड़ी गतिविधियों में शामिल करने के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने कुछ शॉर्ट टर्म इंटर्नशिप प्रोग्राम निकाले हैं। इनके लिए ऑनलाइन आवेदन दिए जा सकते हैं। स्नातक पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राएं इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे, जो कि एक महीने की होगी। वहीं, जो अभ्यर्थी स्नातक कर चुके हैं, उन्हें दो से तीन महीने की इंटर्नशिप कराई जाएगी। इन इंटर्न्स का चयन एकैडमिक मेरिट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

12:32 (IST)03 Dec 2018
RRC इतने पदों पर भर्ती करेगा अप्रेंटिस

रेलवे रीक्रूटमेंट सेल (आरआरसी), जयपुर ने नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (एनडब्ल्यूआर) के आठ विभिन्न डिविजन्स में कुल 2,090 अप्रेंटिस पदों के लिए भर्ती निकाली है। ये भर्तियां अप्रेंटिस एक्ट, 1961 के नियमानुसार होंगी। आवेदन प्रक्रियया शुरू हो चुकी है, जो कि 30 दिसंबर शाम पांच बजे तक चलेगी।

11:55 (IST)03 Dec 2018
IBPS Clerk 2018: एडमिट कार्ड हुए जारी

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (आईबीपीएस) ने सोमवार, 26 नवंबर को क्लर्क परीक्षा प्री के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट - ibps.in पर लॉगिन कर सकते हैं।

11:33 (IST)03 Dec 2018
RRB ALP : 2nd स्टेज परीक्षा के एडमिट कार्ड 20 दिसंबर को जारी होंगे

RRB की दूसरे स्टेज की CBT के एडमिट कार्ड एग्जाम से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। RRB की दूसरी स्टेज की परीक्षा 24 दिसंबर को है, ऐसे में ये एडमिट कार्ड 20 दिसंबर को जारी किए जाएंगे।

11:18 (IST)03 Dec 2018
RPSC School Lecturer Exam: जानें परीक्षा का पूरा टाइम टेबल

RPSC School Lecturer Exam 15 जनवरी से 23 जनवरी 2019 तक चलेंगे। परीक्षा तीन ग्रुप्स में बांटी गई है- Group A, B और C। Group A में G.K, हिंदी, संस्कृत और राजस्थानी विषय होंगे। Group A की परीक्षा 15 और 16 जनवरी को आयोजित होगी। Group B में G.K, राजनीति विज्ञान, भूगोल, संगीत और बायोलॉजी होंगे और इसकी परीक्षा 17, 18 और 19 जनवरी को आयोजित होगी। Group C में G.K, इतिहास, अंग्रेजी, वाणिज्य और कृषि, रासायनशास्त्र, नागरिकशास्त्र, गणित, पंजाबी और गृह विज्ञान होंगे। Group C के एग्जाम 20 से 23 जनवरी 2019 तक चलेंगे।

10:50 (IST)03 Dec 2018
यूजीसी नेट 2018 का रिजल्ट जारी

CSIR ने UGC-NET 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह एग्जाम जून में कराया गया था। जिन कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था वह आधिकारिक वेबसाइट csirhrdg.res.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस एग्जाम में कुल 1,991 कैंडिडेट्स को जूनियर रिसर्च फेलोशिप (NET) CSIR के लिए सिलेक्ट किया गया है। वहीं 1,500 कैंडिडेट्स को जूनियर रिसर्च फेलोशिप (NET) यूजीसी के लिए सिलेक्ट किया गया है।

10:25 (IST)03 Dec 2018
यूपी में 68500 टीचर्स की भर्ती, 6 दिसंबर से भरे जाएंगे फॉर्म

उत्तर प्रदेश में रविवार (दो दिसंबर) को बेसिक शिक्षा परिषद के प्राइमरी स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों का भर्ती परीक्षा कार्यक्रम जारी हुआ है। बुधवार (पांच दिसंबर) को इनसे संबंधित विज्ञापन जारी किया जाएगा, जबकि अगले दिन यानी कि छह दिसंबर से फॉर्म भरे जाएंगे। अभ्यर्थी 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे, जिसके बाद छह जनवरी को परीक्षा होगी। वहीं, 22 जनवरी को नतीजे जारी किए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

09:52 (IST)03 Dec 2018
बिहार सरकार ने निकाली करीब एक हजार भर्तियां

बिहार सरकार के सामाजिक कल्याण विभाग के तहत आने वाले स्टेट सोसायटी फॉर अल्ट्रा पुअर एंड सोशल वेलफेयर (एसएसयूपीएसडब्ल्यू) ने करीब 917 भर्तियां निकाली हैं। इनमें सेंटर मैनेजर के लिए 63, एडमिन-कम एकाउंट एसिस्टेंट के लिए 63, पैरामेडिक के लिए 17, कुक कम हेल्पर के लिए पांच, ड्राइवर के लिए 19, ऑडियोलॉजिस्ट-कम-स्पीच लैंगवेज पैथोलॉजिस्ट के लिए 85, मोबिलिटी इंस्ट्रक्टर के लिए 74, केयर गिवर के लिए 69, सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट के लिए 66, केस मैनेजर के लिए 70, काउंसलर/क्लीनिकल सायकोलॉजिस्ट के लिए 79 और टेक्नीशियन (प्रोसथेटिक व ऑर्थोटिक्स) के लिए 72 पद निकाले गए हैं। भर्तियों से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी एसएसयूपीएसडब्ल्यू की आधिकारिक साइट-sids.co.in पर जा सकते हैं।

09:28 (IST)03 Dec 2018
यूपी पुलिस में बंपर भर्ती, यहां करें अप्लाई

उत्तर प्रदेश पुलिस में यूपी पुलिस जेल प्रशासन और सुधार विभाग और रिजर्व पुलिस घुड़सवार में मेल और फीमेल वार्डर की सीधी भर्ती होनी है। कुल 3,740 लोगों भर्ती होगी जिनमें से 3,012 पद जेल वार्डर (पुरुष) के लिए हैं, 626 पद जेल वार्डर (महिला) के लिए हैं, और 102 पद हॉर्समैन के लिए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया दिसंबर में शुरू होगी। इसके लिए आवेदन 8 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे। वहीं अप्लाई करने की आखिरी तारीख 28 दिसंबर है। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट http://www.uppbpb.gov.in पर जाना होगा। इसके लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को 400 रुपए की फीस देनी होगी।

08:57 (IST)03 Dec 2018
RRB ALP Technician 2nd Stage Exam 2018: 24 को होगा एग्जाम

सीबीटी का दूसरे दौर का एग्जाम आगामी 24 दिसंबर को आयोजित कराया जाएगा। बता दें कि RRB ने पहले ग्रुप सी का रिजल्ट इस महीने की शुरुआत में जारी किया था। लेकिन शिकायत मिलने के बाद बोर्ड ने रिजल्ट का फिर से रिव्यू किया। अब आरआरबी अगले हफ्ते नया रिजल्ट जारी कर सकता है।

08:07 (IST)03 Dec 2018
भारतीय रेलवे में अपरेंटिस रिक्तियों के लिए भर्ती

डिवीजन के अनुसार पदों का विवरण

अजमेर डिवीजन- 420
बीकानेर डिवीजन- 412
जयपुर डिवीजन- 503
जोधपुर डिवीजन- 410
बीटीसी कैरिज (अजमेर)- 166
बीटीसी एलओओ (अजमेर)- 57
कैरिज कार्यशाला (बीकानेर)- 37
कैरिज कार्यशाला (जोधपुर)- 85

योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता का 50 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही उसे एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा आईटीआई या समकक्ष या राष्ट्रीय अपरेंटिसशिप सर्टिफिकेट(एनएसी) प्राप्त हो।

कैसे करें आवेदन: जो उम्मीदवार पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो 30 दिसंबर, 5:00 बजे से पहले उत्तर पश्चिमी रेलवे, http://www.rrcjaipur.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर साइट पर उल्लेखित आवेदन की प्रक्रिया का पालन करें।

15:35 (IST)02 Dec 2018
CSIR UGC NET June 2018 Result: यूजीसी नेट 2018 का रिजल्ट जारी

काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) ने UGC-NET 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह एग्जाम जून में कराया गया था। जिन कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था वह आधिकारिक वेबसाइट csirhrdg.res.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। CSIR UGC NET 2018 एग्जाम को 17 जून को कराया गया था।

15:16 (IST)02 Dec 2018
UPTET Revised Answer Key 2018: आंसर की जारी, इन सवालों के बदले गए जवाब

UPTET 2018 की रिवाइज्ड आंसर की जारी कर दी गई है। जिन कैंडिडेट्स ने यह एग्जाम दिया था वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं। पहले आंसर की  नवंबर 2018 को जारी की गई थी। पहली बार आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स को 23 नवंबर 2018 को शाम 6 बजे तक आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया था। अब जारी की गई आंसर की में 12 सवाल गलत पाए गए हैं। आप आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

14:44 (IST)02 Dec 2018
भारतीय रेलवे में 2000 पदों पर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

अगर आपने दसवीं कक्षा पास कर ली है और आपके पास आईटीआई सर्टिफिकेट है तो आपके लिए सरकारी नौकरी का एक सुनहरा मौका है। भारतीय रेलवे 2 हजार रिक्त पदों के लिए भर्ती कर रही है। उत्तर-पश्चिमी रेलवे ने विभिन्न कार्यशालाओं और विभागों में कुल 2090 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। सभी आवेदन अधिनियम अपरेंटिस रिक्तियों के लिए हैं। योग्य उम्मीदवार 30 दिसंबर, 2018 तक http://www.rrcjaipur.in पर निर्धारित फॉर्मेट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

14:21 (IST)02 Dec 2018
बिहार सरकार ने निकाली करीब एक हजार भर्तियां

बिहार सरकार के सामाजिक कल्याण विभाग के तहत आने वाले स्टेट सोसायटी फॉर अल्ट्रा पुअर एंड सोशल वेलफेयर (एसएसयूपीएसडब्ल्यू) ने करीब 917 भर्तियां निकाली हैं। इनमें सेंटर मैनेजर के लिए 63, एडमिन-कम एकाउंट एसिस्टेंट के लिए 63, पैरामेडिक के लिए 17, कुक कम हेल्पर के लिए पांच, ड्राइवर के लिए 19, ऑडियोलॉजिस्ट-कम-स्पीच लैंगवेज पैथोलॉजिस्ट के लिए 85, मोबिलिटी इंस्ट्रक्टर के लिए 74, केयर गिवर के लिए 69, सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट के लिए 66, केस मैनेजर के लिए 70, काउंसलर/क्लीनिकल सायकोलॉजिस्ट के लिए 79 और टेक्नीशियन (प्रोसथेटिक व ऑर्थोटिक्स) के लिए 72 पद निकाले गए हैं। पढ़ें पूरी जानकारी

13:27 (IST)02 Dec 2018
BSSC: इंटर लेवल के एडमिट कार्ड जारी

बिहार स्टाफ चयन आयोग (बीएसएससी) ने पहले इंटर लेवल कंबाइन्ड कंपेटीटिव (पीटी) एग्जाम 2014 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिये हैं। परीक्षा देने वाले उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि बीएसएससी ने साल 2014 में इन पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे और अधिसूचना जारी होने के चार साल बाद उम्मीदवार परीक्षी देंगे।