इंश्योरेंस सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में जॉब पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल, कंपनी ने असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के मुताबिक, कंपनी कुल 110 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेगी। यह नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट gicre.in पर जारी किया गया है।

19 दिसंबर है अप्लाई करने की लास्ट डेट

जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में निकली असिस्टेंट मैनेजर की भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 19 दिसंबर 2024 निर्धारित है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। बता दें कि उम्मीदवारों का चयन मुंबई स्थित कंपने के हेड ऑफिस के लिया जाएगा। हालांकि उम्मीदवारों को आवश्यकता के अनुसार विदेश में भी ड्यूटी पर भेजा जा सकता है। इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

इस तारीख को आयोजित होगी परीक्षा

अधिसूचना के मुताबिक, इस भर्ती का पहला चरण लिखित परीक्षा होगी जो कि 5 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जो कैंडिडेट रजिस्ट्रेश करेंगे उनके एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। प्रवेश पत्र परीक्षा से करीब 1 हफ्ता पहले जारी होने की संभावना है। इस ऑनलाइन परीक्षा के बाद कैंडिडेट्स को ग्रुप डिस्कशन इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जो कि 200 मार्क्स का होगा।

How To Apply GIC Assistant Manager Recruitment 2024

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://www.gicre.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही “GIC Assistant Manager (Scale 1 Officer) Recruitment’ से जुड़ा लिंक होगा वहां क्लिक करें।

एक नया पेज खुलेगा। अब Click Here New Registration बटन पर क्लिक करें।

अब आगे मांगी गई जानकारी (मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी) दर्ज करें।

सफल रजिस्ट्रेशन के बाद अपनी शैक्षणिक योग्यता और अन्य आवश्यक जानकारी भरें।

दिशा-निर्देशों में विनिर्देशों के अनुसार अपना स्कैन किया हुआ पासपोर्ट आकार का फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।

सबमिट करने से पहले अपने आवेदन पत्र की समीक्षा और पुष्टि करने के लिए पूर्वावलोकन टैब पर क्लिक करें।

भुगतान करने के लिए ‘Payment’ टैब पर क्लिक करें।

भविष्य के संदर्भ के लिए GIC सहायक प्रबंधक आवेदन पत्र को सहेजें और डाउनलोड करें।