इश्योरेंस सेक्टर की नामी कंपनी जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (GIC) ने इसी महीने के शुरुआत में असिस्टेंट मैनेजर के लिए भर्ती की अधिसूचना जारी की थी। दरअसल, कंपनी ने कुल 110 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों के आवेदन मांगे थे। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी जो कि 19 दिसंबर तक चली। अब जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था उनके लिए कंपनी ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट gicre.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
कब है लिखित परीक्षा?
बता दें कि जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित होगी। यह परीक्षा 5 जनवरी 2025 को होनी है। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए GIC ने 30 दिसंबर 2024 को प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को उस पर अपनी लेटेस्ट फोटो लगानी होगी। उसी फोटो के आधार पर सेंटर पर टीम आपकी पहचान करेगी। सेंटर पर एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य होगा।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
जिन कैंडिडेट्स ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था वह एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gicre.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर नीचे की तरफ स्क्रॉल करें। अब Quick Links का ऑप्शन नजर आएगा। उसमें तीसरे नंबर पर हॉल टिकट का लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक करें।
अब जो नई टैब खुलेगी वहां पर Registration No / Roll No और पासवर्ड दर्ज कर Log in करें।
अब एडमिट कार्ड का विकल्प नजर आएगा। वहां क्लिक कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकलवा लें।
इस भर्ती की चयन प्रक्रिया
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, पर्सनल इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा। बता दें कि उम्मीदवारों का चयन मुंबई स्थित कंपने के हेड ऑफिस के लिया जाएगा। हालांकि उम्मीदवारों को आवश्यकता के अनुसार विदेश में भी ड्यूटी पर भेजा जा सकता है। इस भर्ती के लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।