गोवा में माध्यमिक विद्यालय प्रमाणपत्र (एसएससी) परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मार ली है। परीक्षा के परिणाम बुधवार (25 मई) को घोषित किए गए। राज्य में उत्तीण होने वाले विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 90.93 रहा जिसमें 91.56 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं, जबकि लड़कों का प्रतिशत 90.30 रहा। गोवा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा बुधवार (25 मई) अपराह्न ये परिणाम घोषित किए गए। बोर्ड के चेयरमैन जे. रेबेलो ने यहां पोरवोरिम में बोर्ड के भवन में इन परीक्षा परिणामों की घोषणा करते हुए संवाददाताओं को बताया, ‘कुल मिलाकर एसएससी परीक्षा में 90.93 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।’ उन्होंने कहा कि 91.56 प्रतिशत लड़कियों ने एसएससी परीक्षा पास की, जबकि पास होने वाले लड़कों का प्रतिशत 90.30 रहा। विभिन्न केन्द्रों के जरिए कुल मिलाकर 19,867 विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे। गोवा बोर्ड द्वारा इस साल आयोजित हुई दसवीं की परीक्षा में सामिल परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं।

ऐसे देखें अपना रिजल्ट</strong>

गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट goaresults.nic.in या gbshse.gov.in पर जाएं

छात्र अपना रोल नंबर और अन्य दूसरी जानकारी दर्ज कराएं

‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें

कम्प्यूटर स्क्रीन पर आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा

Read Also: tnresults.nic.in, TNBSE Result 2016 10th: घोषित हुए तमिलनाडु बोर्ड SSLC के परिणाम