ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2026 के एडमिट कार्ड का इंतजार जल्द ही खत्म होगा। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी के चेयरमैन ने एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, अगले 1-2 दिन के अंदर एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख की घोषणा की जा सकती है। तारीख से जुड़ी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर साझा की जाएगी। इसके अलावा एडमिट कार्ड भी इसी वेबसाइट पर जारी होंगे।

2 जनवरी को जारी होना था एडमिट कार्ड

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) गुवाहाटी के चेयरमैन ने एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा है, “हम ऑफिशियल वेबसाइट पर ही तारीख की घोषण करेंगे।” उन्होंने बताया कि अगले 1-2 दिन के अंदर तारीख का अपडेट जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि गेट 2026 का एडमिट कार्ड 2 जनवरी 2026 को जारी होना था, लेकिन इससे पहले ही इसे स्थगित करने का ऐलान कर दिया गया था।

CMA Foundation Dec 2025 Result Out: सीएमए फाउंडेशन परीक्षा का परिणाम जारी, राजस्थान के ही दो स्टूडेंट ने किया टॉप

7 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

GATE 2026 परीक्षा 7 फरवरी 2026 से शुरू होगी और 15 फरवरी 2026 तक चलेगी। इस दौरान यह परीक्षा 7, 8, 14 और 15 को आयोजित की जाएगी। गेट 2026 कुल 30 टेस्ट पेपर्स के लिए कंडक्ट किया जाएगा। एग्जाम हर दिन दो सेशन में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में पेपर दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगा।

एडमिट कार्ड में अपनी जानकारी को जरूर कर लें वेरिफाई

GATE 2026 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद, कैंडिडेट्स को एग्जाम के दिन आखिरी समय में होने वाली दिक्कतों से बचने के लिए उस पर छपी सभी डिटेल्स को ध्यान से चेक कर लेना चाहिए। जिन जरूरी जानकारी को एडमिट कार्ड में चेक करना है, उनमें कैंडिडेट का नाम और माता-पिता के नाम शामिल हैं, जिनकी स्पेलिंग सही होनी चाहिए और एप्लीकेशन फॉर्म में दी गई डिटेल्स से मैच होनी चाहिए। पर्सनल डिटेल्स में कोई भी गड़बड़ी एग्जाम सेंटर पर वेरिफिकेशन के दौरान दिक्कतें पैदा कर सकती है।

कैंडिडेट्स को यह भी कन्फर्म कर लेना चाहिए कि एडमिट कार्ड पर दिए गए पेपर या पेपर कॉम्बिनेशन वही हैं जो एप्लीकेशन प्रोसेस के दौरान चुने गए थे। क्योंकि GATE कैंडिडेट्स को ज़्यादा से ज़्यादा दो पेपर देने की इजाजत देता है, इसलिए यह पक्का करना ज़रूरी है कि हॉल टिकट पर सही सब्जेक्ट दिखाए गए हों।

एडमिट कार्ड पर छपी फ़ोटो और सिग्नेचर साफ़ दिखनी चाहिए और रजिस्ट्रेशन के दौरान अपलोड की गई फ़ोटो और सिग्नेचर जैसे ही होने चाहिए। अगर एडमिट कार्ड पर लगी फ़ोटो कैंडिडेट्स की पहचान से मेल नहीं खाती, तो उन्हें परीक्षा में बैठने से रोका जा सकता है। इसके अलावा, परीक्षा सेंटर का पता, रिपोर्टिंग टाइम, सेशन का टाइम और परीक्षा के दिन के ज़रूरी निर्देशों जैसी डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक कर लेना चाहिए।

GATE 2026 एडमिट कार्ड में कोई गलती या अंतर होने पर, कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे तुरंत IIT गुवाहाटी में GATE एडमिनिस्ट्रेटिंग अथॉरिटी से संपर्क करें और परीक्षा शुरू होने से काफी पहले इस समस्या को ठीक करवा लें।