रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले ‘स्वयं पोर्टल’ के जरिए बहुत से सर्टिफिकेट कोर्स आनलाइन किए जा सकते हैं। खास बात यह है कि इस पोर्टल पर मौजूद कोर्स निशुल्क हैं। इन्हें कोई भी कर सकता है। सिर्फ सर्टिफिकेट लेने के लिए 1000 रुपए का शुल्क देना होगा। स्वयं पोर्टल पर मौजूद कोर्स आइआइटी और एनआइटी जैसे संस्थानों द्वारा संचालित किए जाते हैं। इनके शिक्षक भी देश के उच्च संस्थानों के होते हैं।
क्या इस पोर्टल के कोर्स को है सरकारी मान्यता
स्वयं भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक कार्यक्रम है। इसे शिक्षा नीति के तीन प्रमुख सिद्धांतों-एक्सेस, इक्वलिटी और क्वालिटी के लक्ष्य को हासिल करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसलिए स्वयं पोर्टल के सर्टिफिकेट कोर्स को भारत सरकार मान्यता देती है। पोर्टल पर लगभग 203 संस्थानों की ओर से करीब 1185 कोर्स शामिल किए गए हैं और आप बिना किसी खर्च के पढ़ाई कर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। 390 कोर्स ऐसे हैं जिनको पूरा करने के बाद परीक्षाएं कराई जाती हैं। जिसके बाद सर्टिफिकेट उपलब्ध कराए जाते हैं।
कैसे होती है पोर्टल पर पढ़ाई
इस पोर्टल पर सभी कोर्स के सीखने और पढ़ने की सामग्री उपलब्ध है। पोर्टल पर स्व-मूल्यांकन परीक्षण व सामूहिक चर्चा भी शामिल है जो आनलाइन कराए जाते हैं। इस पोर्टल पर कंटेंट उपलब्ध कराने के नेशनल-कोआर्डिनेटर एआइसीटीई, यूजीसी, एनपीटीईएल, एनसीईआरटी, सीईसी, एनआइओएस, इग्नू, आइआइएम बंगलुरु, एनआइटीटीटीआर संस्थाएं हैं।
कैसे करें पोर्टल पर आवेदन
सबसे पहले स्वयं पोर्टल पर जाकर रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने पोर्टल पर लाग-इन करने के अलग-अलग
विकल्प आएंगे। यहां आपको साइन-अप नाउ पर क्लिक करना होगा। साइन-अप करने के बाद आपके सामने स्वयं रजिस्ट्रेशन फार्म आएगा। इसके दो भाग हैं। मेल-आइडी पर कोड सत्यापित करवाने के बाद आपको फार्म के दूसरे भाग को भरना होगा। पंजीकृत होने के बाद पसंदीदा कोर्स को चुनकर नामांकन करना होगा।