दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसु) चुनाव के लिए ABVP और NSUI ने अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। दोनों संगठन ने 11 सितंबर 2025, गुरुवार को कैंडिडेट्स के नाम का ऐलान किया। दोनों छात्र विंग ने एक-एक महिला छात्र को उम्मीदवार घोषित किया है। NSUI ने अध्यक्ष पद के लिए जोसलीन नंदिता चौधरी को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं ABVP ने जॉइंट सेक्रेटरी के लिए दीपिका झा को कैंडिडेट घोषित किया है। बता दें कि डीयू में 18 सितंबर को छात्रसंघ का चुनाव होगा।
दोनों छात्र विंग के उम्मीदवार
NSUI के चारों कैंडिडेट्स के नाम- अध्यक्ष पद के लिए जोसलीन नंदिता चौधरी, उपाध्यक्ष के लिए राहुल झांसला, सचिव पद के लिए कबीर और संयुक्त सचिव के लिए लवकुछ बढ़ाना को को कैंडिडेट बनाया है।
ABVP के चारों कैंडिडेट्स के नाम- अध्यक्ष पद के लिए आर्यन मान, गोविंद तंवर उपाध्यक्ष पद के लिए, सेक्रेटरी पोस्ट के लिए कुणाल चौधरी और संयुक्त सचिव के लिए दीपिका झा को उम्मीदवार बनाया है।
कुल 82 छात्रों ने किया था नामांकन
इस साल डूसू चुनाव के लिए काफी अधिक संख्या में छात्रों ने नॉमिनेशन फाइल किया था। आखिरी दिन चार केंद्रीय पैनल पदों के लिए 82 छात्रों ने नामांकन दाखिल किए। अधिकारियों ने बताया कि जांच के बाद 73 नामांकन वैध पाए गए, जबकि आठ खारिज कर दिए गए।
विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए सबसे ज़्यादा 24 उम्मीदवार आए। तीन नामांकन खारिज कर दिए गए और 21 को मंज़ूरी दे दी गई। इसी तरह, उपाध्यक्ष पद के लिए 18 में से 15 उम्मीदवारों को वैध पाया गया। सचिव पद के लिए 21 आवेदन आए, जिनमें से 20 को वैध घोषित किया गया, जबकि संयुक्त सचिव पद के लिए 19 में से 17 नामांकन स्वीकार किए गए।
डूसू का चुनाव 18 सितंबर को होगा और मतगणना 19 सितंबर को होगी। लगभग 2.75 लाख छात्र चुनाव में भाग लेंगे। दिन की कक्षाओं के लिए वोटिंग सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी, जबकि शाम की कक्षाओं के लिए छात्र दोपहर 3 बजे से शाम 7:30 बजे तक वोट डाल सकेंगे।