DUSU Election 2024 Winner Full List: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के नतीजे जारी हो गए हैं। कांग्रेस पार्टी की स्टूडेंट विंग NSUI ने 7 साल के बाद अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। प्रेजिडेंट पोस्ट के उम्मीदवार रौनक खत्री अध्यक्ष का चुनाव जीत गए हैं। NSUI के खाते में अध्यक्ष के अलावा जॉइंट सेक्रेटरी की भी पोस्ट आई है। वहीं ABVP को वाइस प्रेजिडेंट और सेक्रेटरी की पोस्ट पर जीत मिली है। रौनक खत्री आखिरी राउंड तक भी आगे रहे और आखिर में उन्होंने 1300 से अधिक वोटों के अंतर से चुनाव जीत लिया। रौनक खत्री को कुल 20,207 वोट मिले। वहीं एबीवीपी के ऋषभ को 18 हजार से अधिक वोट मिले।
ये है डूसू का नया पैनल
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव का रिजल्ट आने के बाद जो नया पैनल बनेगा उसमें रौनक खत्री जो कि NSUI के उम्मीदवार थे वह अध्यक्ष पद पर होंगे। वहीं उपाध्यक्ष पद पर ABVP भानु प्रताप सिंह ने जीत दर्ज कर ली है। सचिव पद पर ABVP के ही मित्रविंदा करनवाल चुनाव जीते हैं जबकि जॉइंट सेक्रेटरी की पोस्ट पर लौकेश चौधरी ने चुनाव जीत लिया है।
एक महीने की देरी से जारी हुए नतीजे
बता दें कि DUSU चुनाव के वोटिंग 27 सितंबर को हुई थी, लेकिन इसका रिजल्ट करीब एक महीने बाद जारी किया गया। वोटिंग वाले दिन हंगामे और लड़ाई-झगड़े की घटनाओं के चलते कैंपस में फैली गंदगी की वजह से दिल्ली हाईकोर्ट ने मतगणना पर रोक लगा दी थी। अब हाईकोर्ट की परमिशन के बाद ही आज काउंटिंग हो सकी। मतगणना की निगरानी के लिए 14 सीसीटीवी कैमरे और 8 वीडियो कैमरे लगाए गए थे। डूसू चुनाव में 145,893 मतदाताओं में से 51,300 छात्रों ने अपने मत का प्रयोग किया था।
एबीवीपी के लिए झटका है ये रिजल्ट!
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव परिणाम 2024 एबीवीपी के लिए एक बड़ा है। पिछले 7 सालों से डूसु पर राज करने वाली एबीवीपी को इस बार सिर्फ उपाध्यक्ष और सचिव पद पर जीत हासिल हुई है। डूसू अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर एनएसयूआई ने जीत दर्ज की है। डूसू इलेक्शन काउंटिंग निर्धारित समय सुबह 8 बजे शुरू हो गई थी और शाम 4 बजे तक चली 15 राउंड की काउंटिंग के बाद रिजल्ट सामने आए हैं।