सीयूईटी रिजल्ट जारी होने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है। जानकारी के मुताबिक, डीयू में अब तक 2 लाख के करीब बच्चे एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। इस बीच डीयू में ईसीए (Extra Curricular Activities) कोटा के तहत होने वाले एडमिशन के लिए ट्रायल का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। ट्रायल की शुरुआत 12 अगस्त 2024 से हो रही है जो कि 22 अगस्त तक चलेगी।

20 अगस्त से शुरू होंगे खेल के ट्रायल

डीयू प्रशासन की ओर से शनिवार को एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज (ईसीए) कोटा के माध्यम से 2024-2025 स्नातक शैक्षणिक सत्र में प्रवेश लेने वाले कैंडिडेट्स के लिए ट्रायल की तारीख जारी कर दी। कार्यक्रम के अनुसार, खेल के ट्रायल 20 से 22 अगस्त तक होंगे। वहीं भारतीय शास्त्रीय नृत्य, हिंदी वाद-विवाद, भारतीय शास्त्रीय और सुगम संगीत और रंगमंच जैसी गतिविधियों के लिए ट्रायल 12 अगस्त से शुरू हो जाएंगे और 22 अगस्त तक चलेंगे। ट्रायल पास करने के बाद एडमिशन प्रक्रिया में शैक्षणिक योग्यता में छूट दी जाएगी।

कहां-कहां होंगे ट्रायल

बता दें कि ईसीए कोटा के जरिए एडमिशन लेने वाले उम्मीदवारों को ट्रायल के लिए संबंधित ट्रायल सेंटर पर ही जाना होगा। हिंदी और अंग्रेजी में क्रिएटिव राइटिंग का ट्रायल 16 अगस्त को हंसराज कॉलेज में होगा।

इसके अलावा इंडियन क्लासिकल के लिए डांस ट्रायल 12 अगस्त से 17 अगस्त तक, इंडियन फॉक डांस के लिए ट्रायल 20 और 21 अगस्त को, वेस्टर्न डांस के लिए ट्रायल 21 और 22 अगस्त को और कोरियोग्राफी के लिए ट्रायल 23 अगस्त को माता सुंदरी कॉलेज में होंगे।

हिंदी डिबेट के लिए ट्रायल 12 अगस्त से 13 अगस्त के बीच और अंग्रेजी के लिए 13 अगस्त से 22 अगस्त के बीच होंगे। इनका ट्रायल सेंटर रामजस कॉलेज है।

फोटोग्राफी और फिल्म मेकिंग के ट्रायल 20, 21 और 22 अगस्त को महाराजा अग्रसेन कॉलेज में होंगे। फाइन आर्ट्स में स्केचिंग और पेंटिंग जैसे विषयों के लिए ट्रायल 20 अगस्त से शुरू होंगे और 23 अगस्त तक चलेंगे और मूर्तिकला के लिए ट्रायल 23 अगस्त को होंगे – दोनों ही राजधानी कॉलेज में होंगे।

भारतीय शास्त्रीय और सुगम संगीत के लिए ट्रायल 12 से 22 अगस्त के बीच, पश्चिमी शास्त्रीय और सुगम संगीत के लिए 22 से 23 अगस्त के बीच, भारतीय वाद्य संगीत के लिए 20 से 21 अगस्त के बीच, पश्चिमी वाद्य संगीत के लिए 22 से 23 अगस्त के बीच आयोजित किए जाएंगे। ये भारती कॉलेज में आयोजित किए जाएंगे। थियेटर के लिए ट्रायल 12 से 21 अगस्त के बीच मिरांडा हाउस कॉलेज में आयोजित किए जाएंगे।

क्विज़ के लिए ट्रायल 20 अगस्त को दौलत राम कॉलेज में आयोजित किए जाएंगे और दिव्यता के लिए ट्रायल 13 अगस्त को गुरु तेग बहादुर कॉलेज में आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा, योग के लिए ट्रायल 21 से 22 अगस्त के बीच और पीजीडीएवी कॉलेज में आयोजित किए जाएंगे।

छात्रों को टेस्ट में शामिल होने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध ट्रायल के समय की जांच करनी होगी।

इस साल, दिल्ली विश्वविद्यालय ने ईसीए और खेल श्रेणियों के लिए प्रत्येक कॉलेज में कुल सीटों का पांच प्रतिशत आवंटित किया है।