DU Recruitment 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत आज (18 नवंबर 2024) से हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीयू की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि कैंडिडेट्स 27 दिसंबर 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए डीयू में नॉन टीचिंग स्टाफ के खाली पड़े 137 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होगी।

यह है वैकेंसी की डिटेल

बता दें कि डीयू इस भर्ती अभियान के जरिए 11 असिस्टेंट रजिस्ट्रार, 46 सीनियर असिस्टेंट और 80 असिस्टेंट के खाली पदों को भरेगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके एडमिट कार्ड भी जारी होंगे। हालांकि, उस लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित होने से पहले आवेदन में दिए गए विवरण के आधार पर प्रारंभिक समीक्षा की जाएगी।

क्या है शैक्षणिक योग्यता?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए पद के हिसाब से शैक्षणिक योग्यता भी निर्धारित की गई है।

असिस्टेंट रजिस्ट्रार पद के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 55% अंकों के साथ मास्टर डिग्री या समकक्ष ग्रेड होना चाहिए। इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट की अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए।

सीनियर असिस्टेंट पोस्ट के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

असिस्टेंट पोस्ट के लिए भी सीनियर असिस्टेंट वाली शैक्षणिक योग्यता चाहिए। इसके अलावा 3 साल का वर्क एक्सपीरियंस भी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को यह दिखाना होगा कि वे लेखन, नोटिंग और कंप्यूटर एप्लीकेशन में कुशल हैं। इस पद के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष है।

How to apply DU Recruitment non-teaching staff?

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर विजिट करें।

अब वेबसाइट के होम पेज पर Work with DU पर क्लिक करें।

अब जो पेज खुलेगा वहां सबसे ऊपर ही इस भर्ती से जुड़ा विज्ञापन मिल जाएगा उसमें view पर क्लिक करें।

अब एक नई टैब खुलेगी उसमें सबसे नीचे Online Application का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें।

अब इस पोर्टल पर यूजरनेम और पासवर्ड से लॉग इन करें। लॉग इन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा उसे भरें।

फॉर्म भरने के दौरान सही जानकारी दर्ज करने पर ध्यान दें और दस्तावेजों को सही से अपलोड करें।

आखिर में शुल्क का भुगतान करें। अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, ओबीसी/EWS/ महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये है। इसके अलावा एससी, एसटी और PWD उम्मीदवारों को 600 रुपये का भुगतान करना होगा।