बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) जल्द ही डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025-27 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाली है। 26 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है वह प्रवेश पत्र जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए राज्य के हजारों कैंडिडेट ने आवेदन किया है।
बिना एडमिट कार्ड नहीं मिलेगी एंट्री
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से यूज़र आईडी और पासवर्ड डालकर डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, रिपोर्टिंग समय और आवश्यक निर्देश जैसी अहम जानकारी दी गई है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें और साथ में प्रिंटेड एडमिट कार्ड के साथ वैध पहचान पत्र भी जरूर लेकर आएं। बिना एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैसे करें डाउनलोड?
प्रवेश पत्र जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर Admit Card से जुड़ा एक लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब अपने क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।
प्रवेश पत्र स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
कैसा होगा एग्जाम पैटर्न?
बिहार डीएलएड परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इस परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे और 120 नंबर की ही परीक्षा होगी। सामान्य हिंदी / उर्दू (25), गणित (25), विज्ञान (20), सामाजिक अध्ययन (20), सामान्य अंग्रेजी (20), तार्किक व विश्लेष्णात्कम क्षमता (10) विषय के प्रश्न इस परीक्षा में आएंगे।