केरल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (DHSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम की घोषणा की। इस साल जिन स्टूडेंट्स ने इन एग्जाम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.kite.kerala.gov.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट डिजिलॉकर की ऑफिशियल वेबसाइट results.digilocker.gov.in पर भी परिणाम देखा जा सकता है। विद्यार्थियों को रिजल्ट तक पहुंचने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा।

Kerala 12th Result 2025: Live Updates

कितना रहा पासिंग प्रतिशत?

बता दें कि इस साल केरल बोर्ड 12वीं में कुल 77.81 फीसदी छात्र पास हुए हैं। पिछले साल के मुकाबले पासिंग प्रतिशत में थोड़ी गिरावट दर्ज हुई है। 2024 में 12वीं बोर्ड के कुल 78.69  प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। उस हिसाब से इस साल 0.88 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस साल साइंस स्ट्रीम में सबसे ज़्यादा बच्चे पास हुए हैं। साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 83.25% रहा है।

लड़कों का पास प्रतिशत कितना रहा?

जेंडर वाइस पासिंग प्रतिशत की बात करें तो इस साल केरल बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 1,79,952 लड़के उपस्थित हुए थे जिसमें से 1,23,160 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास कर ली है। इस साल लड़कों का पास प्रतिशत 68.44 फीसदी रहा है। सरकारी स्कूलों के बच्चों का पास प्रतिशत 73.23 फीसदी रहा है।