Delhi University Student Election 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव में इस बार एबीवीपी का दबदबा रहा। एबीवीपी ने डूसू की चार में से तीन सीटों पर जीत दर्ज की। एबीवीपी के आर्यन मान डूसू के नए अध्यक्ष चुने गए हैं।

एबीवीपी को सचिव और सह-सचिव पद पर भी जीत मिली है। सचिव पद पर कुणाल चौधरी और सह सचिव पद पर दीपिका झा ने जीत दर्ज की है। एनएसयूआई को डूसू चुनाव में सिर्फ उपाध्यक्ष पद से संंतोष करना पड़ा है। एनएसयूआई के राहुल झांसला डूसू के उपाध्यक्ष चुने गए हैं।

पदविजेतापार्टीप्राप्त वोटप्रमुख प्रतिद्वंद्वी
अध्यक्षआर्यन मानएबीवीपी28,821जोसलीन नंदिता चौधरी (एनएसयूआई)
उपाध्यक्षराहुल झांसलाएनएसयूआई29,339गोविंद तंवर (एबीवीपी)
सचिवकुनाल चौधरीएबीवीपी23,779कबीर (एनएसयूआई)
संयुक्त सचिवदीपिका झाएबीवीपी21,825लव कुश भड़ाना (एनएसयूआई)

कौन – कौन लड़ा था डूसू चुनाव

एनएसयूआई (NSUI)

अध्यक्ष पद: जोसलीन नंदिता चौधरी

उपाध्यक्ष पद: राहुल झांसला

सचिव पद: कबीर

संयुक्त सचिव पद: लव कुश भड़ाना

AISA–SFI गठबंधन

अध्यक्ष पद: अंजलि

उपाध्यक्ष पद: सोहन कुमार

सचिव पद: अभिनंदन

संयुक्त सचिव पद: अभिषेक कुमार

एबीवीपी (ABVP)

अध्यक्ष पद: आर्यन मान

उपाध्यक्ष पद: गोविंद तवर

सचिव पद: कुणाल चौधरी

संयुक्त सचिव पद: दीपिका झा

 

 

Live Updates
20:41 (IST) 19 Sep 2025

Delhi University Student Election LIVE: एबीवीपी ने मनाया जीत का जश्न

एबीवीपी ने डूसू चुनावों में जीत का जश्न मनाया। नवनिर्वाचित डूसू अध्यक्ष और एबीवीपी नेता आर्यन मान जश्न में शामिल हुए।

20:40 (IST) 19 Sep 2025

Delhi University Student Election LIVE: एबीवीपी को मिली बड़ी जीत

डूसू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और एबीवीपी नेता आर्यन मान ने कहा, “एबीवीपी 3-1 से जीती और मैं अध्यक्ष पद पर 16000 से अधिक मतों के अंतर से जीता।”

20:37 (IST) 19 Sep 2025

Delhi University Student Election LIVE: Gen Z ने देशविरोधी तत्वों को दिया जवाब- आर्यन मान

डूसू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर्यन मान ने कहा कि यह विजय Gen Z की उस राष्ट्रनिष्ठ चेतना की प्रतिध्वनि है, जो भारत की एकता, अखंडता और राष्ट्रनिर्माण के संकल्प को सर्वोपरि मानती है। दिल्ली विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि वे देशविरोधी और भारतविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले तत्वों को करारा जवाब देने में सक्षम हैं।

18:48 (IST) 19 Sep 2025

Delhi University Student Election LIVE: लोकतंत्र के प्रति आस्थावान विचार की जीत- ABVP

ABVP के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि परिषद की देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में जीत लोकतंत्र के प्रति आस्थावान विचार की जीत है। विद्यार्थी परिषद ने विद्यार्थियों-युवाओं के शिक्षा क्षेत्र के मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए, युवाओं की आशाओं को दिशा दी है। विद्यार्थी परिषद दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों का धन्यवाद करती है। कांग्रेस और एनएसयूआई ने पूरे डूसू चुनाव में डीयू के छात्र-छात्राओं को भ्रमित करने तथा जाति-क्षेत्र में बांटने का प्रयास किया, जिसको विद्यार्थियों ने पूरी तरह नकार दिया है।

18:15 (IST) 19 Sep 2025
Delhi University Student Election LIVE: डीयू के सभी छात्रों की जीत- दीपिका झा

डूसू की नवनिर्वाचित संयुक्त सचिव और एबीवीपी नेता दीपिका झा ने कहा, “यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है, यह डीयू के सभी छात्रों की जीत है, खासकर उन छात्रों की जो प्रवासी हैं और डीयू में पढ़ और रह रहे हैं… मैं एबीवीपी और डीयू के छात्रों को उनके समर्थन के लिए सारा श्रेय देती हूं।”

17:10 (IST) 19 Sep 2025
Delhi University Student Election LIVE: मेरा सपना पूरा हुआ- आर्यन मान

डूसू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और ABVP नेता आर्यन मान ने कहा, “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। पिछले 5 सालों का मेरा सपना पूरा हुआ। आज मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के हर छात्र का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिनकी बदौलत मैं 16000 वोटों के अंतर से जीता… हमने NSUI को फिर करारा जवाब दिया और उनके खिलाफ 3-1 से जीत हासिल की। ​​कैंपस में छात्राओं के लिए कई डार्क स्पॉट हैं, हम उन डार्क स्पॉट्स में लाइटें लगवाएंगे।”

16:45 (IST) 19 Sep 2025

Delhi University Student Election LIVE: मैं छात्रों के साथ खड़ा रहूंगा- कुणाल चौधरी

डूसू के नवनिर्वाचित सचिव और एबीवीपी नेता कुणाल चौधरी ने कहा, “मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के हर छात्र को वोट देने और मुझे समर्थन देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं उन्हें विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जब भी उन्हें मेरी जरूरत होगी, मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा।”

16:44 (IST) 19 Sep 2025

Delhi University Student Election LIVE: मेरी जीत टीम को समर्पित- राहुल झांसला

डूसू के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष और एनएसयूआई नेता राहुल झांसला ने कहा, “मेरी टीम ने बहुत मेहनत की और मैं अपनी जीत अपनी टीम को समर्पित करता हूं। मैं अपने पूरे सफर में मेरा साथ देने के लिए सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।”

16:41 (IST) 19 Sep 2025

Delhi University Student Election LIVE: मान ने अदा किया छात्रों का शुक्रिया

डूसू के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और एबीवीपी नेता आर्यन मान ने कहा, “एबीवीपी ने तीन सीटें जीतीं। मैंने अध्यक्ष पद पर 15000 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है। मैं दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी छात्रों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं।”

15:47 (IST) 19 Sep 2025

Delhi University Student Election LIVE: अमित शाह ने ABVP को दी बधाई

गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) की प्रचंड जीत पर परिषद के कार्यकर्ताओं को बधाई। यह जीत युवाओं की राष्ट्र प्रथम की विचारधारा में अटूट विश्वास का प्रतिबिंब है। इस विजय से परिषद की छात्र शक्ति को राष्ट्र शक्ति में परिवर्तित करने की यात्रा को और अधिक गति मिलेगी।

13:47 (IST) 19 Sep 2025

Delhi University Student Election LIVE: एबीवीपी निकली आगे

आठ राउंड की काउंटिंग के बाद भी एबीवीपी ने तीन पदों पर अपनी बढ़त बना रखी है, वहीं वीपी की पोस्ट पर NSUI आगे चल रही है।

13:21 (IST) 19 Sep 2025

Delhi University Student Election LIVE: आठवें राउंड के बाद क्या स्थिति

आठवें राउंड के बाद क्या है स्थिति?

अध्यक्ष पद

आर्यन मान : 10,362

जोसलिन चौधरी : 5,294

उमांशी लांबा : 2,349

उपाध्यक्ष पद

गोविंद तंवर : 7,643

राहुल झांसला : 11,606

सचिव पद

कुणाल चौधरी : 8,353

कबीर : 6,727

संयुक्त सचिव पद

दीपिका झा : 8,009

लवकुश भड़ाना : 7,055

12:17 (IST) 19 Sep 2025

Delhi University Student Election LIVE: सातवें राउंड के बाद क्या स्थिति

सातवें राउंड के बाद कौन आगे?

ABVP
आर्यन- 9125
गोविंद- 6651
कुनाल- 7437
दीपिका- 6796
NSUI
जोसलिन- 4347
राहुल झांसला- 9826
कबीर- 5724
लवकुश 5679

11:27 (IST) 19 Sep 2025
Delhi University Student Election LIVE: किसे कितने वोट मिले?

ABVP उम्मीदवार:-
अध्यक्ष – आर्यन मान 3222
उपाध्यक्ष – गोविंद तंवर 1202 
सचिव – कुणाल चौधरी 2683
संयुक्त सचिव- दीपिका झा 2437 

NSUI उम्मीदवार
अध्यक्ष – जोश्लिन नंदिता चौधरी 1242
उपाध्यक्ष – राहुल झांसला 3137
सचिव – कबीर 1753
संयुक्त सचिव- लवकुश भड़ाना 1953

10:44 (IST) 19 Sep 2025

Delhi University Student Election LIVE: ABVP के आर्यन मान आगे

अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के प्रत्याशी आर्यन माग आगे चल रहे हैं। यह शुरुआती रुझान है और गिनती अभी जारी है।

10:17 (IST) 19 Sep 2025

Delhi University Student Election LIVE: मुख्य चुनाव अधिकारी ने क्या बताया?

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर राज किशोर शर्मा ने कहा कि मतगणना सुबह 8 बजे निर्धारित थी और हमने प्रक्रिया शुरू कर दी। हम ने उम्मीदवारों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोल दिए हैं और अब गिनती कर रहे हैं। इस प्रक्रिया के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

10:00 (IST) 19 Sep 2025

Delhi University Student Election LIVE: वोटों की गिनती जारी है

दिल्ली चुनाव में वोटों की गिनती अभी जारी है। थोड़ी देर में रुझान आने भी शुरू हो जाएंगे, तब पता चलेगा कि इस बार के इलेक्शन में कौन बाजी मारने वाला है।

09:59 (IST) 19 Sep 2025

Delhi University Student Election LIVE: इस बार के चुनाव से छात्र खुश

छात्रों ने की इस बार के दिल्ली चुनाव की जमकर तारीफ, बताया सबसे पारदर्शी और निष्पक्ष इलेक्शन।

09:58 (IST) 19 Sep 2025

Delhi University Student Election LIVE: विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा

दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद इस साल कोई विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा। ऐसे में जो भी जीतेगा, वो बड़े स्तर पर जश्न नहीं मना पाएगा।

09:57 (IST) 19 Sep 2025

Delhi University Student Election LIVE: सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

दिल्ली यूनिवर्सिटी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिखाई दे रहे हैं। बुधवार को ही वोटिंग संपन्न हुई थी, आज नतीजे आ रहे हैं।