यूजीसी ( विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) द्वारा ओबीसी एक्पेंशन स्कीम ( दूसरी स्टेज) को लागू कर दिया गया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी के एससी, एसटी, ओबीसी टीचर्स फोरम ने इस फैसले का स्वागत किया है। इस स्कीम के द्वारा दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब बड़ी तादाद में नियुक्तियां हो सकेंगी। यूजीसी द्वारा ओबीसी एक्सपेंशन स्कीम ( दूसरी स्टेज) लागू किए जाने के बाद डीयू फैकल्टी और अन्य कॉलेजों में चल रही असिसटेंट प्रोफेसर और असोसिएट प्रोफेसर पद के लिए परमानेंट अपॉइंटमेंट प्रक्रिया चल रही है। ऐसे में इस प्रक्रिया को कुछ समय के लिए टाला जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि रोस्टर में बदलाव हो सकते हैं जिसके तहत ऐसा हो सकता है कि एक ही प्रक्रिया में सारी पोस्ट भरी जाएं।
ओबीसी कोटों को जल्द भरे जाने की उठी मांगः दिल्ली यूनिवर्सिटी के एससी/एससी/ओबीसी टीचर्स फोरम के चेयरपर्सन डॉ हंसराज सुमन ने कहा कि यूजीसी द्वारा कॉलेजों को लेटर भेजकर ओबीसी कोटे से संबंधित पदों को जल्द से जल्द भरने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि सर्कुलर आने के बाद डीयू के विभागों और कॉलेजों द्वारा जो परमानेंट अपॉइंटमेंट के लिए विज्ञापन दिए गए थे उन्हें रद्द कर दिया जाए।
National Hindi News, 23 September 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
12 साल बाद मिली मंजूरीः बता दें अब विभागों और कॉलेजों को दोबारा रोस्टर बनाना पड़ेगा और डीयू प्रशासन से पास करवाकर विज्ञापन प्रदर्शित करना होगा। बता दें ओबीसी कोटे के पदों के लिए 12 साल बाद मंजूरी मिली है। इस मंजूरी से टीचर्स ने राहत की सांस ली है।
आरक्षण होगा लागूः ओबीसी एक्सपेंशन स्कीम ( दूसरे स्टेज) के तहत ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू किया जाएगा। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य जाति के लोगों को केंद्र सरकार द्वारा दिया गया 10 फीसदी ईडब्ल्यूएस आरक्षण भी लागू किया जाएगा।
