Delhi Schools Summer Vacation 2025 News: दिल्ली में अप्रैल के महीने में ही भीषण गर्मी पड़ने लगी है। गर्मी से लोगों की हालत अभी से खराब होने लगी है। गर्म हवाएं अभी से चिलचिलाती लू का एहसास कराने लगी हैं, धूप भी काफी तेज हो रही है, ऐसे में स्कूली बच्चों के लिए परेशानी बढ़ सकती है।

MPBSE MP Board 10th, 12th Result 2025 Date Time Direct Link

मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में स्कूल की टाइमिंग बदल दी गई और गर्मी की छुट्टियां भी लागू कर दी गई हैं। दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम की मार पड़ने लगी है। अभिभावकों को बच्चों के स्कूल के छुट्टी का इंतजार है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में दिल्ली में भयंकर गर्मी पड़ सकती है, अभी से दोपहर के समय बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

किस महीने हो सकती है छुट्टी?

दिल्ली स्कूल के छात्र अपनी गर्मी की छुट्टियों को लेकर उत्साहित हैं। परिजन भी समर वेकेशन की तारीख जानना चाह रहे हैं। पिछले साल की बात करें तो 2024 में समर वेकेशन 11 मई से 30 जून 2024 तक घोषित किया गया था। माना जा रहा है कि इस बार भी इन्हीं तारीखों में स्कूलों की छुट्टियां हो सकती हैं। बता दें कि दिल्ली स्कूलों की छुट्टियों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अगर कोई आदेश जारी किया जाएगा तो जनसत्ता पर आपको जानकारी दी जाएगी।

इस बार भी दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में सात सप्ताह तक ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के आसार हैं। इसके लिए राज्य सरकार के शिक्षा विभाग की तरफ से आधिकारिक अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसका प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को पालने करना होगा। गर्मी को देखते हुए दिल्ली के स्कूलों में बदलाव किए गए हैं। नीचे आप इस बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं।