Delhi Schools News: दिल्ली में गर्मी बढ़ गई है, बढ़ते तापमान को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में दिल्ली में गर्मी के मौसम की शुरुआत के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी के कई स्कूल छात्रों को गर्मी संबंधी बीमारियों से बचाने के लिए बड़ा कदम उठा रहे हैं, ताकि छात्रों को राहत मिल सके।

विद्यालयों में अब छात्रों को हाइड्रेटेड रखने के लिए आम पन्ना, नींबू पानी, छाछ और बेल का जूस जैसे पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जा रहे हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने के बाद ‘येलो अलर्ट’ जारी किया।

MP Board Result 2025 Date Live Updates: एमपी बोर्ड 10th 12th रिजल्ट कब हो रहा जारी, यहां है पूरी जानकारी

बाहर की गतिविधियों पर रोक

प्रधानाचार्यों ने बताया कि सूर्य की रोशनी और गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए स्कूलों ने सुबह 10 बजे के बाद विद्यार्थियों की बाहर की गतिविधियों पर रोक लगा दी हैं। द्वारका स्थित आईटीएल इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य सुधा आचार्य ने कहा कि स्कूल ने ‘कैफेटेरिया’ में कई ‘हाइड्रेटिंग’ पेय पदार्थ उपलब्ध कराए हैं।

उन्होंने आगे कहा, “चूंकि तापमान पहले से ही बढ़ रहा है, इसलिए छात्र आसानी से डिहाइड्रेशन का शिकार हो जाते हैं। हमने उन्हें खीरे और तरबूज युक्त पानी लाने के लिए कहा है, ताकि उनका हाइड्रेशन बेहतर हो सके। अगर पानी में स्वाद होता है, तो वे उसे ज्यादा पीते हैं।”

ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित टैगोर इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य मल्लिका प्रेमन ने कहा, “हमने छात्रों को सलाह दी है कि वे अपने साथ टोपी या छाता लेकर चलें।” स्कूलों के इस कदम की सराहना हो रही है।