Delhi Schools EWS Admission 2024: दिल्ली स्कूल ईडब्ल्यूएस प्रवेश 2024 शुरू हो चुका है। 30 अप्रैल से ररिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है। अभिभावक डायरेक्ट इस लिंक edudel.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। हम इस आर्टिकल में आपको रिजस्ट्रेशन से लेकर एडमिशन और अंतिम तारीख की पूरी जानकारी दे रहे हैं। इसके अलावा हम आपको यह भी बता रहे हैं कि ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में एडमिशन लेने के लिए क्या नियम हैं।
दरअसल, शिक्षा निदेशालय (डीओई) दिल्ली ने प्राइवेट स्कूलों में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के छात्रों के एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई 2024 है।
शिक्षा निदेशालय ने 2024-25 शैक्षणिक वर्ष के लिए दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। पात्र उम्मीदवारों के माता-पिता आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए DoE दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। छात्रों के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 मई, 2024 है। माता-पिता को आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर लिंक के जरिए आवेदन जमा करना होगा।
ईडब्ल्यूएस कोटा में प्रवेश
दिल्ली के स्कूलों में ईडब्ल्यूएस कोटा के तहत प्रवेश के लिए 25% सीटें रिजर्व होती हैं। ये सीटें कंप्यूटरीकृत लॉटरी के जरिए जारी की जाती हैं। इस बार 20 मई, 2024 को एडमिशन लिस्ट की लॉटरी जारी की जाएगी। जिन अभिभावकों के बच्चों को सीटें मिलेंगी, उन्हें उन स्कूलों में जाकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
ईडब्ल्यूएस कोटा से एडमिशन के लिए इन स्टेप को करें फॉलो
दिल्ली ईडब्ल्यूएस श्रेणी में प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के लिए लिंक डीओई दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर उपलब्ध है। माता-पिता आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए यहां दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं।
सबसे पहले डीओई दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
अब ईडब्ल्यूडी/डीजी एडमिशन लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
अब जरूरी जानकारी भर कर आवेदन फॉर्म भरें
इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
अब भरे हुए आवेदन को अपने पास सेव कर लें और सबमिट पर क्लिक करें
दिल्ली ईडब्ल्यूएस प्रवेश 2024 में किन दस्तावेजों की होगी जरूरत
जन्म प्रमाणपत्र
आय प्रमाण पत्र
अधिवास प्रमाणपत्र
राशन पत्रिका,
माता-पिता की आईडी,
विकलांगता का प्रमाण पत्र (यदि सीडब्ल्यूएसएन के तहत आवेदन कर रहे हैं)
ईडब्ल्यूएस एडमिशन लेने के क्या हैं नियम
EWS और वंचित वर्ग (DG) के प्री-स्कूल या नर्सरी में एडमिशन लेने वाले बच्चे की उम्र 3 से 5 साल के बीच
दिव्यांग बच्चों (CWD या CWSN) के लिए उम्र सीमा 3 से 7 साल
EWS और DG के प्री-प्राइमरी या KG में दाखिला लेने वाले बच्चों की उम्र 3 से 6 साल के बीच
EWS और DG कैटेगरी के तहत क्लास 1 में एडमिशन लेने वाले बच्चे की उम्र 5 से 7 साल के बीच
छात्र दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए
परिवार की आय ढाई लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए