इसी महीने 14 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच होने वाली दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की फिजिकल परीक्षा के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो भी कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in और रीजनल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी।

एडमिट कार्ड में मिलेगी सेंटर की जानकारी

बता दें कि दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा 2024 में फिजिकल टेस्ट के कॉल लेटर कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किए हैं। यह परीक्षा 14 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच आयोजित होगी। जो भी कैंडिडेट्स फिजिकल टेस्ट में शामिल होने वाले हैं वह आयोग की रीजनल वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों को परीक्षा तिथि, परीक्षा शहर और उनके सेंटर की विस्तृत जानकारी मिलेगी।

कैसे और कहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा 2024 में सब इंस्पेक्टर फिजिकल टेस्ट के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार इन तरीकों को अपना सकते हैं।

पहले तरीके में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार के पास आवेदन का रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि होनी चाहिए। पोर्टल पर ये दोनों चीजें डालने के बाद आपको सर्च करना होगा, आपको अपनी जानकारी दिखने लगेगी और आप SSC CPO SI Exam 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

SSC CPO SI Exam 2024 CR, NR, MPR, WR, Other Region डाउनलोड करने का दूसरा और सबसे प्रचलित तरीका ये है कि इसमें न तो रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी और न ही परीक्षा के रोल नंबर की। SSC की वेबसाइट पर इस तरीके से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना If You Do Not Know Your Roll NO कहलाता है। इस तरीके में अभ्यर्थी को अपनी जन्मतिथि के साथ अपने नाम के पहले चार अक्षर और पिता के नाम के पहले चार अक्षर डालकर पोर्टल पर सर्च करना होगा। उसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।