Delhi Nursery Admission: शिक्षा निदेशालय ने शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए प्राइवेट अनऐडेड मान्यता प्राप्त स्कूलों में एडमिशन की अधिसूचना जारी कर दी है। तो अगर आप अपने बच्चे का प्री स्कूल, नर्सरी और क्लास 1 में एडमिशन कराना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि इस बार नर्सरी स्कूलों में एडमिशन की प्रक्रिया की शुरुआत 23 नवंबर 2023 से होगी। एडमिशन की पहली लिस्ट 12 जनवरी और दूसरी लिस्ट 29 जनवरी को जारी की जाएगी। सूची जारी होने के बाद बच्चों के अभिभावकों के सवालों के जवाब दिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, सामान्य श्रेणी के बच्चों के लिए एडमिशन प्रॉसेस की आखिरी तारीख 8 मार्च है।

मॉनिटरिंग सेल कराएगी बिना गड़बड़ी के एडमिशन

स्कूलों में एडमिशन के दौरान कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए सभी जिलों में मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है। यह सेल चेयरमैनशिप ऑफ द डिप्टी डायरेक्टर के तहत बनाया गया है। मॉनिटरिंग सेल इस बात पर निगरानी रखेगी कि अनऐडेड मान्यता प्राप्त स्कूल DoE के ऑनलाइन मॉड्यूल पर सभी क्राइटेरिया अपलोड करें। इसके बाद ही पेरेंट्स को हर तरह की जानकारी मिल सकेगी।

कब तक कर सकते हैं आवेदन

अधिसूचना के अनुसार, नर्सरी, केजी और क्लास 1 में एडमिशन प्रक्रिया की शुरुआत 23 नवंबर से होगी। वहीं आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है। इसकी पहली लिस्ट 12 जनवरी को जारी होगी। इसके साथ ही वेटिंस लिस्ट भी होगी।

रिपोर्ट के अनुसार, पहली लिस्ट जारी होने के बाद पेरेंट्स के सवालों के जवाब दिए जाएंगे। इसके बाद भी माता-पिता की तरफ से जो सवाल आएंगे उनका जवाब दूसरी सूची जारी करने के बाद दी जाएगी। इसके बाद भी अगर अभिभावकों के सवाल आएंगे तो उनका समाधान 29 जनवरी को दिया जाएगा।

कितनी होनी चाहिए बच्चों की उम्र

अधिसूचना के अनुसार, एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 25 रूपये है। वहीं नर्सरी, केजी और क्लास 1 में एडमिशन लेने वाले बच्चों की उम्र कम से कम 31 मार्च तक 2, 4 और 5 साल होनी चाहिए।

नर्सरी के लिए 31 मार्च 2023 तक उम्र- 3 साल और 4 से कम

केजी के लिए 31 मार्च 2023 तक उम्र- 4 और 5 साल के कम

पहली कक्षा के लिए 31 मार्च 2023 तक उम्र- 5 और 6 साल के कम