Delhi Nursery Admission 2024-25 First Merit List, Nursery School Admission Result 2024 Live Updates: शिक्षा निदेशालय, दिल्ली ने घोषणा की है कि राष्ट्रीय राजधानी के निजी, सहायता प्राप्त स्कूल दिल्ली नर्सरी प्रवेश 2024 की पहली मेरिट सूची आज, 12 जनवरी, 2024 को जारी हो गई है। पहली मेरिट लिस्ट प्री-स्कूल (नर्सरी), प्री-प्राइमरी (केजी) और कक्षा 1 के लिए जारी हुई है। माता-पिता और अभिभावक आधिकारिक स्कूल वेबसाइटों पर पहली प्रवेश सूची देख सकते हैं। एडमिशन के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट 29 जनवरी को रिलीज की जाएगी। पूरी एडमिशन प्रक्रिया 8 मार्च तक जारी रहेगी।
1. माता-पिता/अभिभावक के नाम पर जारी राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड (जिसमें बच्चे का नाम भी हो)
2. बच्चे या माता-पिता का मूल निवास प्रमाणपत्र
3. माता-पिता में से किसी एक का वोटर आई कार्ड
4.बच्चे या माता-पिता के नाम पर बिजली/टेलीफोन/पानी का बिल या पासपोर्ट
5. माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड/यूआईडी कार्ड
6. बच्चे और माता की पासपोर्ट साइज फोटो
7. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और टीकाकरण प्रमाणपत्र
दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार पहली लिस्ट आने के बाद स्कूलों को अभिभावकों की क्वेरी का जवाब देना होगा। जिसके लिए 13 जनवरी से 22 जनवरी तक अवधि रहेगी।
एडमिशन की दूसरी लिस्ट 29 जनवरी को रिलीज की जाएगी। पूरी एडमिशन प्रक्रिया 8 मार्च तक जारी रहेगी।
नर्सरी एडमिशन की लिस्ट जारी होने के बाद अभिभावक उसे शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाकर चेक कर पाएंगे।
प्राइवेट एवं गैर सहायता प्राप्त सभी स्कूलों में में 25 फीसदी सीटें EWS/DG एवं दिव्यांग वर्ग के छात्रों के लिए आरक्षित रहेंगी।
दिल्ली के स्कूलों में प्री-प्राइमरी (केजी) में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 5 साल से कम या फिर 31 मार्च 2024 तक 5 साल होनी चाहिए।
नर्सरी के लिए योग्यता की बात करें तो बच्चे की उम्र 4 साल से कम या फिर 31 मार्च 2024 तक 4 साल होनी चाहिए।
दिल्ली नर्सरी स्कूलों में एडमिशन के लिए चयनित बच्चों की दूसरी लिस्ट डिस्प्ले करने की तारीख 29 जनवरी 2024 है।
आज किसी भी वक्त दिल्ली के गैर-सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी हो सकती है।
नंबरों के आवंटन के संबंध में अभिभावकों के सवालों का समाधान 13 से 22 जनवरी 2024 के बीच होगा।