दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को ‘सुपर 30′ से र्चिचत आनंद कुमार ने अनोखा तोहफा देने का ऐलान किया है। आनंद ने बुधवार (24 जुलाई) को कहा कि वह दिल्ली में सरकारी स्कूलों की कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के लिए हर महीने एक वर्चुअल कक्षा चलाएंगे। इस दौरान आनंद कुमार ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ लाजपत नगर में शहीद हेमू कलानी सर्वोदय विद्यालय का दौरा भी किया। बता दें कि इसी महीने आनंद कुमार की जीवनी पर आधारित फिल्म ‘सुपर 30’ रिलीज भी हुई थी जो सिनेमाघरों में हिट रही। फिल्म में दिखाए गए इनके काम के लिए इन्हें काफी सरहाना भी मिली है। बता दें कि ‘सुपर 30’ फिल्म दिल्ली में टैक्स फ्री होगी।
आईआईटी में दाखिला वाले छात्रों के लिए अच्छा अवसरः दिल्ली के सरकारी स्कूलों का दौरा करते हुए आनंद कुमार ने कहा, ‘मैं दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले कक्षा ग्यारहवीं और 12 के सभी छात्रों के लिए हर महीने एक वर्चुअल कक्षा आयोजित करूंगा। आईआईटी में दाखिला रखने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा। मैं छात्रों को अपने सपनों को हासिल करने के लिए साहस रखने की सलाह देता हूं।’
National Hindi News, 25 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
सरकारी स्कूलों की स्थिति पहले से और खराबः सुपर 30′ के कुमार ने सरकारी स्कूलों की स्थिति को बेहद खराब बताया। उस पर बोलते हुए कहा, ‘मैंने भी बचपन में सरकारी स्कूल में पढ़ाई की थी। लेकिन, आज देश भर में सरकारी स्कूलों की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि निजी और सरकारी स्कूलों में बड़ा अंतर आ गया है।’ कुमार और सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में खुशहाली वाली कक्षा का जायजा भी लिया। कुमार ने यह भी कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने उनमें एक उम्मीद जगाई है।

