दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग देने के लिए महामना पंडित मदन मोहन मालवीय विद्या शक्ति मिशन के तहत कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है।
रजिस्ट्रेशन 11 सितंबर से 30 सितंबर तक किया जा सकता है।
शिक्षा निदेशालय (DoE) द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार, प्रवेश परीक्षा 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच दिल्ली के सरकारी स्कूलों में आयोजित की जाएगी।
इस योजना के तहत छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। इनमें JEE Main, JEE Advanced, NEET, CLAT, CA Foundation और CUET UG शामिल हैं।
प्राइमरी स्कूलों में निकली असिस्टेंट टीचर की भर्ती, CTET सर्टिफिकेट वाले कैंडिडेट करें आवेदन
इस योजना में कुल 2,200 सीटें उपलब्ध होंगी। इनमें से JEE, NEET, CLAT और CA Foundation के लिए प्रत्येक में 50 सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित होंगी। वहीं, CUET में 1,000 सीटें होंगी, जिनमें से 150 सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित रहेंगी।
इन प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग दिल्ली की संस्थाओं द्वारा दी जाएगी, जिसमें कोर्स फीस, अध्ययन सामग्री और टेस्ट पेपर्स शामिल होंगे।
कक्षा 11 के छात्र JEE, NEET, CLAT और CA Foundation की तैयारी के लिए आवेदन कर सकते हैं जबकि कक्षा 12 के सभी स्ट्रीम्स के छात्र CUET कोचिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।
SSC CGL 2025 की परीक्षा रद्द, दिल्ली-गुरुग्राम सहित कई सेंटरों में आई दिक्कत
कोर्स बदलने की अनुमति नहीं
छात्र केवल एक ही कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के उन्हें कोर्स बदलने की अनुमति नहीं होगी।
एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से दो दिन पहले उपलब्ध होंगे। परीक्षा से पांच दिन पहले शिक्षा निदेशालय रोल नंबर और परीक्षा केंद्र आवंटित करेगा।
चयनित छात्रों को काउंसलिंग सत्र के लिए बुलाया जाएगा जहां वे अपनी पसंद का कोचिंग संस्थान चुन सकते हैं।