दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देजर भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को अपना दूसरा संकल्प पत्र जारी किया। दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद मनोज तिवारी, सांसद अनुराग ठाकुर और सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी की मौजूदगी में यह संकल्प पत्र जारी हुआ। इस संकल्प पत्र में भाजपा ने दिल्ली के छात्रों के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं जिसमें सबसे प्रमुख घोषणा यह है कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है तो जरूरतमंद छात्रों को KG से लेकर PG तक फ्री शिक्षा मिलेगी।

15 हजार की वित्तीय सहायता भी मिलेगी

इसके अलावा दिल्ली में बीजेपी ने अपने दूसरे घोषणापत्र में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को वित्तीय सहायता देने का वादा किया है। घोषणापत्र जारी करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारी पार्टी दिल्ली में सरकार बनने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को 15,000 रुपये की वित्तीय सहायता देगी। इसके अलावा परीक्षा के लिए आने-जाने का खर्चा और आवेदन शुल्क का दो बार भुगतान भी पार्टी की ओर से ही किया जाएगा।

बीजेपी के घोषणापत्र में स्टूडेंट्स के लिए और क्या-क्या है?

पार्टी जरूरतमंदों को पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई मुफ्त में कराएगी। सरकारी संस्थानों में यह शिक्षा मुफ्त में मिलेगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हम दिल्ली के सरकारी शिक्षण संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देंगे।”

भाजपा ने कहा कि वह ‘डॉ बीआर अंबेडकर वजीफा योजना’ के तहत तकनीकी और वाणिज्य पाठ्यक्रमों में अनुसूचित जाति के छात्रों को 1,000 रुपये मासिक वजीफा मिलेगा।

इसके अलावा पार्टी ने टैक्सी, ऑटो चालकों और घरेलू कामगारों के लिए कल्याण बोर्ड बनाने की योजना की भी घोषणा की है। जीवन और दुर्घटना बीमा के अलावा, पार्टी ने उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति का वादा किया है।

5 फरवरी को वोटिंग है दिल्ली में

बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 8 फरवरी को इसके नतीजे घोषित होंगे। दिल्ली में फिलहाल आम आदमी पार्टी की सरकार है और आतिशि सिंह मुख्यमंत्री हैं। आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के नाम पर ही चुनाव लड़ रही है। केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।