साल 2024 के आखिरी महीने का आगाज हो गया है और लोग खट्टी-मिठी यादों के साथ इस साल को अलविदा कहने के लिए तैयार हैं। साल के आखिरी महीने में स्कूली बच्चों की मौज आने वाली है क्योंकि इस महीने में बच्चों को अच्छी खासी छुट्टियां मिलेंगी। यहां तक कि इस महीने में 4 की बजाए 5 रविवार मिलने वाले हैं। नवंबर के आखिरी दो हफ्ते में कुछ राज्यों में खराब मौसम की वजह से तो कुछ राज्यों में खराब AQI की वजह से स्कूलों को बंद किया गया था। अब स्कूल खुल गए हैं, लेकिन दिसंबर में फिर छुट्टियां आने वाली हैं।
जल्द शुरू होगा शीतकालीन अवकाश
उत्तर भारत के राज्यों में अब हवा का स्तर सही हुआ है तो ठंड ने भी दस्तक दे दी है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में आने वाले दिनों के अंदर कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। ऐसे में जल्द ही सर्दियों की छुट्टियों का भी आगाज हो जाएगा। दिसंबर में, देश भर के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश होता है। हालांकि वह मौसम पर निर्भर करता है। आमतौर पर क्रिसमत के आसपास वह अवकाश शुरू होता है और जनवरी के पहले हफ्ते में खत्म होता है।
क्रिसमस और 31 दिसंबर की होगी छुट्टी!
दिसंबर महीने में प्रमुख छुट्टी क्रिसमस डे की है। 25 दिसंबर को बड़े दिन के रूप में भी जाना जाता है। इन दिन ईसाई धर्म के पैगंबर ईसा मसीह का जन्मदिन भी माना जाता है। दिसंबर महीने में न्यू ईयर से एक दिन पहले की भी होती है जिसे अक्सर न्यू ईयर ईवनिंग का नाम भी दिया जाता है। यह स्कूलों में सरकारी आधिकारिक अवकाश तो नहीं है लेकिन कई स्कूलों की ओर से 31 दिसंबर की छुट्टी दी जाती है और इस दिन नए साल के स्वागत का सेलिब्रेशन होता है। इसके बाद 1 जनवरी 2025 की भी स्कूलों में छुट्टी रहेगी।
दिसंबर में इन तारीखों पर पड़ेंगे संडे
1 दिसंबर – पहला रविवार
7 दिसंबर – दूसरा रविवार
15 दिसंबर – तीसरा रविवार
22 दिसंबर – चौथा रविवार
29 दिसंबर – पांचवां रविवार