दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) में ग्रुप A, B और ग्रुप C के लिए निकली भर्ती के लिए अभी तक जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है उनके पास अप्लाई करने का आखिरी मौका है क्योंकि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद होने की लास्ट डेट नजदीक आ चुकी है। डीडीए की तरफ से कुल 1732 वैकेंसी के लिए निकाली गई इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 5 नवंबर है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वह ऑफिशियल वेबसाइट dda.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण पूरा कर सकते हैं।

लिखित परीक्षा से होगा उम्मीदवारों का चयन

उम्मीदवारों का चयन इसी परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान रखें कि उन्हें आवेदन शुल्क भी देना होगा। जनरल/ OBC/ EWS उम्मीदवारों को 2500 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/भूतपूर्व सैनिक/महिला 1500 रुपये का आवेदन शुल्क है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को डीडीए की एक लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा।

इन पदों के लिए निकली है भर्ती

बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए डीडीए करीब 26 तरह के पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा जिसमें मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), पटवारी, माली, जूनियर इंजीनियर (JE) और जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (JSA) जैसे कई पद शामिल हैं।

क्या चाहिए योग्यता?

JE (जूनियर इंजीनियर) के लिए इंजीनियरिंग डिप्लोमा या डिग्री जरूरी है।

JSA या MTS जैसे पदों के लिए 10वीं या 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

कब होगी परीक्षा?

इस भर्ती के तहत आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। इसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे और चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। अभी डीडीए की ओर से तारीख जारी की जाएगी। उसके बाद एडमिट कार्ड भी जारी होंगे।