CUET UG Result 2024 Date and Time: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि कि एनटीए के द्वारा देशभर में आयोजित की गई कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस परीक्षा (CUET) 2024 के रिजल्ट का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा।

जल्द जारी होगी रिजल्ट की तारीख- जगदीश कुमार

सीयूईटी रिजल्ट की तारीख को लेकर UGC के चेयरमैन जगदीश कुमार ने संकेत दिया है कि रिजल्ट की सही तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जगदीश कुमार ने कहा है कि एनटीए अभी रिजल्ट तैयार करने पर ही काम कर रहा है और जल्द ही रिजल्ट की आधिकारिक तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। साथ ही फाइनल आंसर की को लेकर भी अपडेट दिया जाएगा।

दोबारा आयोजित हुई थी परीक्षा

बता दें कि सीयूईटी यूजी की परीक्षा 15 मई से लेकर 30 मई तक आयोजित हुई थी। 7 जुलाई को इसकी प्रोविजनल आंसर की जारी हुई जिसके बाद कैंडिडेट्स ने 9 जुलाई तक अपनी-अपनी आपत्ति दर्ज कराई। अब सिर्फ फाइनल रिजल्ट का इंतजार हो रहा है। एनटीए की योजना है कि सीयूईटी रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी कर दी जाए। बता दें कि NTA ने 30 जून तक शिकायत दर्ज कराने वाले छात्रों के लिए 15 से 19 जुलाई तक CUET UG 2024 के लिए दोबारा परीक्षा निर्धारित की थी।

कहां और कैसे चेक करें सीयूईटी परीक्षा परिणाम

सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी होने के बाद इस परीक्षा में बैठने वाले कैंडिडेट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके परिणम देख सकते हैं।

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट से जुड़ा लिंक फ्लैश होगा वहां क्लिक करें।

अब नई विंडो खुलेगी जहां अपने क्रेडेंशियल जैसे एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करें।

डिटेल वेरिफाई होने के बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

क्या है सीयूईटी और क्यों होती है आयोजित

CUET यानि कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जिसका आयोज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA के द्वारा किया जाता है। सीयूईटी एग्जाम से आपको देशभर के कई विश्वविद्यालयों में विभिन्न कोर्सेस में दाखिला लेने का मौका मिलता है। दिल्ली यूनिवर्सिटी, लाहाबाद यूनिवर्सिटी, बीएचयू हो या अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी हो या डीम्ड यूनिवर्सिटी या फिर प्राइवेट यूनिवर्सिटी कहीं भी ग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिला लेने के लिए इस एग्जाम को पास करना पड़ता है। इस एग्जाम के मार्क्स के आधार पर ही कैंडिडेट्स को अलग-अलग विश्वविद्यालयों में दाखिला मिलता है।