देश भर के विश्वविद्यालयों में अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली CUET UG (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) परीक्षा को लेकर NTA ने एक एडवाइजरी जारी की है। सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि जो उम्मीदवार इस आवेदन प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे वह अभी से अपनी आधार डिटेल्स, UDID कार्ड और जातिगत प्रमाणपत्र को अपडेट कर लें ताकि एप्लीकेशन प्रोसेस में उम्मीदवारों को किसी तरह की गड़बड़ी, शिकायत या रिजेक्शन का सामना न करना पड़े।
जल्द आवेदन प्रक्रिया होगी शुरू
NTA जल्द ही सीयूईटी यूजी 2026 के लिए एप्लीकेशन विंडो ओपन करेगा। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। यह प्रवेश परीक्षा पूरे भारत में 47 सेंट्रल यूनिवर्सिटी और 300 से ज्यादा कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए आयोजित होगी। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को आसान बनाने के लिए NTA ने सभी एलिजिबल कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन विंडो से पहले अपने डॉक्यूमेंट्स अपडेट करने की सलाह दी है।
रजिस्ट्रेशन शुरू होने से पहले ये काम कर लें उम्मीदवार
एनटीए ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि सीयूईटी यूजी के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को यह पक्का करना होगा कि उनके आधार कार्ड में उनका नाम, जन्म की तारीख (क्लास 10 सर्टिफिकेट के अनुसार), लेटेस्ट फोटो, पता और पिता का नाम एकदम सही है।
इसके अलावा विकलांग लोगों को अपना UDID कार्ड या डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट वैलिड, अपडेटेड और ज़रूरत के हिसाब से रिन्यू करवाना जरूरी है।
इसके अलावा उम्मीदवारों को यह वेरिफाई कर लेना चाहिए कि उनका जातिगत प्रमाण पत्र अपडेटेड है ताकि आप एडमिशन प्रोसेस के बाद के स्टेज में गड़बड़ियों, शिकायतों या रिजेक्शन से बच सकें।
इस साल 13 मई से 4 जून तक आयोजित हुई थी परीक्षा
बता दें कि इस साल यानी 2025 में सीयूईटी यूजी परीक्षा 13 मई से 4 जून के बीच 19 दिनों तक कुल 35 शिफ्ट में आयोजित हुई थी। इस बार एनटीए ने पहली बार इस एग्जाम के टॉपर्स की घोषणा की थी। साथ ही NTA ने पहली बार पांच सब्जेक्ट्स में सबसे ज्यादा कुल NTA स्कोर पाने वाले एप्लीकेशन नंबरों की लिस्ट बनाई थी। इस साल पांच सब्जेक्ट्स में टॉप पांच कुल NTA स्कोर 1225.93 हैं, इसके बाद 1210.10, 1205.17, 1203.40 और 1200.12 हैं। इन पांच सब्जेक्ट्स में से केवल एक कैंडिडेट ने चार में 100 परसेंटाइल स्कोर किया था। कुल 17 कैंडिडेट्स ने अपने चुने हुए सब्जेक्ट्स में से तीन सब्जेक्ट्स में 100 परसेंटाइल स्कोर किया था।
