कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 की शुरुआत कल (13 मई 2025) से हो रही है। देशभर की राज्य और केंद्र स्तर की यूनिवर्सिटी में स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली यह परीक्षा 3 जून तक चलेगी। एनटीए ने रविवार को 13-16 मई के बीच होने वाले पेपर के लिए एडमिट कार्ड जारी किए थे। जो उम्मीदवार कल वाली परीक्षा के लिए उपस्थित होना चाहते हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें।

सीबीटी मोड में होगी परीक्षा

जो उम्मीदवार कल एग्जाम के लिए जाने वाले हैं वह इस परीक्षा से पहले एनटीए की गाइडलाइन को जरूर पढ़ लें। उस गाइडलाइन में परीक्षा संबंधित अहम दिशानिर्देश दिए गए हैं जिनका उल्लंघन करने पर आपको एग्जाम देने से भी रोका जा सकता है। CUET UG 2025 भारत भर के विभिन्न केंद्रों और चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी।

सीयूईटी यूजी 2025 गाइडलाइन

रिपोर्टिंग टाइम

एनटीए की गाइडलाइन में सबसे अहम और जरूरी बात जिसका ध्यान रखना हर कैंडिडेट के लिए जरूरी है वह है एग्जाम सेंटर पर पहुंचने का समय जी हां सीयूईटी यूजी एग्जाम के लिए जो रिपोर्टिंग टाइम है उससे 15-20 मिनट पहले ही पहुंचे। रिपोर्टिंग टाइम की जानकारी आपके एडमिट कार्ड पर दी गई होगी। जल्दी जाने की सलाह इसलिए दी जा रही है क्योंकि लेट पहुंचने पर आपको परीक्षा देने से रोक दिया जाएगा।

सेंटर पर ले जाने वाले जरूरी दस्तावेज

सीयूईटी एग्जाम के लिए आने वाले कैंडिडेट्स अपने साथ अहम दस्तावेज जरूर लेकर जाएं। इसमें एडमिट कार्ड की प्रिंटेड कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, एक वैलिड आईडी प्रूफ शामिल है।

ड्रेस कोड का रखें ख्याल

सीयूईटी यूजी एग्जाम में शामिल होने वाले छात्र ड्रेस कोड का विशेष ध्यान रखें। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह सिंपल और हल्के कपड़े पहनें। छात्रों को बड़े बटन, बैज या कढ़ाई वाले कपड़े पहनने से बचना चाहिए। इसके अलावा धार्मिक या पारंपरिक ड्रेस पहनकर सेंटर पर भी ना जाएं। जूते या हाई हील पहनकर सेंटर पर ना जाएं।

एग्जाम सेंटर के अंदर इन चीजों को ना लेकर जाएं

सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए जाने वाले कैंडिडेट एग्जाम सेंटर पर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफ़ोन, माइक्रोफ़ोन या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर नहीं जा सकते। जरूरी दवाओं को छोड़कर किसी भी तरह के खाद्य पदार्थ को भी ले जाने की अनुमति नहीं होगी। किसी भी तरह के आभूषण, ज्वैलरी, धातु की वस्तुएं, हैंडबैग, वॉलेट, गॉगल्स, कैप और हैट की अनुमति नहीं है।