CUET PG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) पीजी 2022 के संबंध में एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से यह नोटिस चेक कर सकते हैं।
CUET PG 2022 Correction Window: 20 जुलाई से करें आवेदन में सुधार
आधिकारिक सूचना के अनुसार, सीयूईटी पीजी 2022 के लिए 20 जुलाई से 22 जुलाई 2022 तक आवेदन में सुधार कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह सावधानी के साथ अपने आवेदन में बदलाव करें क्योंकि आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका दोबारा नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा उम्मीदवार जिस पाठ्यक्रम में एडमिशन लेना चाहते हैं, उसके लिए अप्लाई करने से पहले निर्धारित योग्यता भी जरूर जांच लें।
CUET PG 2022: Important Instructions
1. हैदराबाद विश्वविद्यालय ने एम.एससी ओशियन एंड एटमॉस्फेरिक साइंस का कोर्स वापस ले लिया है। जिन छात्रों ने इससे पहले ही आवेदन कर दिया था, उन्हें अब अपने आवेदन में संशोधन करना होगा।
2. बीएचयू ने (PGQP74) से ज्योतिष फलित और ज्योतिष गणित पाठ्यक्रम वापस ले लिया है। इसे नए पेपर कोड (PGQP80) और (PGQP81) के तहत रखा गया है।
3. जेएनयू ने डेवलपमेंट एंड लेबर स्टडीज कोर्स को (PGQP20) से वापस ले लिया है। इसे एक नए पेपर कोड (PGQP79) के तहत रखा गया है।
4. झारखंड विश्वविद्यालय ने संस्कृत (PGQP14) और मनोविज्ञान (PGQP46) का पाठ्यक्रम वापस ले लिया है।
5. दिल्ली टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी ने CUET (PG) 2022 से अपना नाम वापस ले लिया है।
सीयूईटी यूजी 2022 परीक्षा 15 जुलाई से शुरू की जा चुकी है। यह परीक्षा 10 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के पहले फेज में 8,10,000 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सीयूईटी 2022 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए उम्मीदवार यहां और आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।