Dress Code for CUET UG 2024: एनटीए के द्वारा 15 मई से 18 मई 2024 तक आयोजित की जाने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंगलवार से इस परीक्षा का आगाज हो जाएगा। देशभर की यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिला लेने वाले 13. 4 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में उपस्थित होंगे। यह परीक्षा देशभर के 379 शहरों में और विदेश के 26 शहरों में हाईब्रिड मोड में आयोजित होगी।
एडमिट कार्ड हो गया है जारी
सीयूईटी यूजी 2024 के एग्जाम में बैठने वाले स्टूडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड भी सोमवार (13 मई 2024) को जारी किया गया। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट cuetug.ntaonline.in पर एक्टिव कर दिया गया। हालांकि एनटीए ने यह सलाह दी है कि एडमिट कार्ड को एग्जाम से एक दिन पहले ही डाउनलोड करें। एनटीए ने संभावना जताई थी कि हो सकता है आखिरी वक्त तक एग्जाम सेंटर्स में बदलाव हो।
CUET UG परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए जरूरी बातें
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी यूजी परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक गाइडलाइन कुछ दिन पहले जारी कर दी थी। उस परीक्षा में अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर में किसी भी तरह के उपकरण को ले जाना सख्त मना है। एग्जाम सेंटर में ज्योमेट्री या पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, कागज या स्टेशनरी, भोजन या पानी, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, कैमरा, या किसी भी धातु या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसी चीजें ले जाने की सख्त मनाही है।
एनटीए ने इस परीक्षा के लिए ड्रेस कोड भी लागू किया है। परीक्षा के लिए जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए फुल स्लीव (पूरी बाजू) के कपड़े पहनकर जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। स्टूडेंट्स टीशर्ट या आधी बाजू के ही कपड़े पहनकर सेंटर पर जाएं। इसके अलावा स्टूडेंट्स को चप्पल या सैंडल पहनने की परमिशन है। जूते एग्जाम सेंटर पर प्रतिबंधित हैं।
एग्जाम सेंटर पर सिर्फ एडमिट कार्ड, ट्रांसपेरेंट एक बॉल पेन, सेल्फ डिक्लेरेशन के लिए एक अतिरिक्त फोटो, अतिरिक्त फोटो आईडी, PWD सर्टिफिकेट (अगर है तो), पानी की बोतल और अपनी दवाई ले सकते हैं।
सेंटर पर यह चीजें हैं बैन
किसी भी तरह की प्रिंटेड सामग्री सेंटर के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा कागज के टुकड़े, प्लास्टिक थैली, कैलकुलेटर, पेन, स्केल, लेखन पैड, पेन ड्राइव, इरेज़र, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर पर बैन है। वहीं किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आप अंदर नहीं ले जा सकते।