CTET Result 2018, CBSE CTET Result 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 4 जनवरी, 2019 की देर शाम अपनी आधिकारिक वेबसाइटों, ctet.nic.in और cbseresults.nic.in सीटेट परीक्षा 2018 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इससे पहले, CBSE द्वारा 28 दिसंबर, 2018 को, अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक CTET 2018 उत्तर कुंजी और OMR शीट जारी की गई थी।
हालांकि सीबीएसई, सीटीईटी द्वारा ओएमआर शीट उम्मीदवारों के अनुरोध पर ही दी जाएगी। इन दस्तावेजों को लेने के इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा बोर्ड को 500 रु का भुगतान करना होगा। सीबीएसई के अनुसार, यह ओएमआर शीट वाणिज्यिक उद्देश्य के लिए किसी भी प्रिंट मीडिया, संस्थान या स्कूल को प्रदान नहीं की जाएंगी।
CTET 2018 ओएमआर प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को 7 फरवरी को या उससे पहले फीस के साथ अपना अनुरोध भेजना होगा। शुल्क का भुगतान बोर्ड को ड्राफ्ट के माध्यम से सचिव, सीबीएसई दिल्ली/नई दिल्ली में किसी भी अनुसूचित बैंक द्वारा जारी किया जा सकता है।
सीबीएसई ने 4 जनवरी को CTET परिणाम घोषित किया था। परीक्षा देने वाले कुल उम्मीदवारों में से 17% ने प्राथमिक विद्यालय की श्रेणी में उत्तीर्ण किया। मिडिल स्कूल श्रेणी के लिए 15% बच्चे योग्य रहे। बता दें देशभर में 92 शहरों के 2144 केंद्रों पर 9 दिसंबर को 16 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी।