CTET 2019 परीक्षा 07 जुलाई 2019 को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्‍डरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मार्च थी तथा 14 मार्च को एप्लिकेशन विंडो बंद हो चुकी है। जिन उम्‍मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है उन्‍हें सीबीएसई द्वारा आवेदन संबंधी अपनी कोई भी गलती सुधारने का मौका दिया जा रहा है। सीबीएसई ने सीटेट परीक्षा 2019 के लिए करेक्‍शन विंडो आज से ओपन कर दी है। यह विंडो 01 अप्रैल तक उम्‍मीदवारों के लिए उपलब्‍ध रहेगी।

जिन उम्‍मीदवारों ने सीटेट परीक्षा 2019 के लिए आवेदन किया है वे 01 अप्रैल 2019 तक अपने एप्लिकेशन फार्म में करेक्‍शन कर सकेंगे। अपने द्वारा दर्ज की गई जानकारी में बदलाव करने का और उसे ठीक करने का यह अंतिम मौका है इसलिए सभी उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना एप्लिकेशन फार्म करेक्‍शन कर लेना चाहिए।

उम्‍मीदवारों को यह याद रखना होगा कि फार्म सब्मिट कर दिये जाने के बाद यदि कोई गड़बड़ी बाकी रह जाती है जिसकी वजह से फार्म रिजेक्‍ट होता है तो ऐसे में बोर्ड की कोई जिम्‍मेदारी नहीं होगी। उम्‍मीदवार इन एंट्री में बदलाव कर सकेंगे।
नाम
माता का नाम
पिता का नाम
जन्‍म तिथि
कैटेगरी
पेपर 1 अथवा पेपर 2 का चुनाव
पेपर 2 का विषय
परीक्षा सेंटर की च्‍वॉयस
परीक्षा की भाषा का माध्‍यम
पत्राचार का पता
संस्‍थान कॉलेज यूनिवर्सिटी का नाम

एप्लिकेशन फार्म संशोधन का अवसर एक ही बाद दिया जाएगा तथा फीस जमा कर दिये जाने के बाद लौटाई नहीं जाएगी।