केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) फरवरी 2026 का आयोजन 8 फरवरी 2026 को करेगा। इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए बोर्ड ने एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर सिटी स्लिप को डाउनलोड कर सकते हैं। सिटी स्लिप के जरिए उम्मीदवारों को उनके उस शहर की जानकारी मिल गई है जहां उन्हें सेंटर दिया जाएगा। सिटी स्लिप जारी होने के साथ ही अब उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार रहेगा।

एग्जाम सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें?

स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले CTET की ऑफिशियल वेबसाइट – ctet.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: अब वेबसाइट के होम पेज पर Latest News सेक्शन में “View Date & City for CTET Feb-2026” लिंक पर क्लिक करें

स्टेप 3: अगली विंडो पर, एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड डालें

स्टेप 4: सबमिट करें और CTET 2026 सिटी स्लिप डाउनलोड करें।

IBPS RRB Clerk Prelims Result 2025: आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट ibps.in पर जारी, यहां है स्कोरकार्ड चेक करने का Direct Link

कब जारी होगा एडमिट कार्ड?

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा फरवरी 2026 में करीब 25 लाख उम्मीदवार बैठने वाले हैं। इन सभी को एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार है। बोर्ड ने जैसे सिटी स्लिप परीक्षा से करीब 15 दिन पहले जारी की है एडमिट कार्ड उसके विपरीत एग्जाम से कुछ ही दिन पहले जारी किया जाएगा। पिछले कुछ सालों के ट्रेंड को देखें तो पता चलता है कि एडमिट कार्ड परीक्षा से 3-4 दिन पहले जारी किया जाएगा। ऐसे में सीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड फरवरी के पहले सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है।

पिछले कुछ सालों में कब-कब जारी हुआ एडमिट कार्ड

सीटेट एग्जाम डेटएडमिट कार्ड रिलीजकितने दिन पहले
20 अगस्त 202318 अगस्त3 दिन पहले
21 जनवरी 202318 जनवरी2 दिन पहले
14–15 दिसंबर 202412 दिसंबर2 दिन पहले
21 जनवरी 202518 जनवरी3 दिन पहले
7 जुलाई 20245 जुलाई2 दिन पहले

सीटीईटी फरवरी 2026 का शेड्यूल

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा फरवरी 2026 का आयोजन 8 फरवरी 2026 को दो शिफ्ट में होगा। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में ओएमआर शीट पर आयोजित होगी। दो पेपर आयोजित किए जाएंगे।

जूनियर स्तर के लिए पेपर-2 सुबह 9:30 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जबकि प्राथमिक स्तर का पेपर-1 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवार को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा और रिपोर्ट करना होगा।