CTET Answer Key 2018, CBSE CTET Answer Key December 2018: CBSE CTET की आंसर की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। उम्मीदवार CBSE की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस दौरान उम्मीदवारों को कोई विसंगति नजर आती है तो वह अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आंसर की को लेकर उम्मीदवार अपनी आपत्ति 30 दिसंबर शाम पांच बजे तक दर्ज करा सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक किसी उम्मीदवार को आंसर की में दिए किसी जवाब पर आपत्ति है तो उसे हर सवाल के बदले में एक हजार रुपए देने होने होंगे। बोर्ड के अनुसार चुनौती का आखिर निर्णय बोर्ड का होगा। इसके अलावा उम्मीदवार द्वारा जमा कराई गई फीस वापस नहीं दी जाएगी।

ऐसे चैक करें CBSE CTET आंसर की और इस तरह दर्ज कराएं आपत्ति-
1)- सबसे पहले CBSE CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
2)- होम पेज पर पहुंचकर, ‘चैलेंज द आंसर की’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
3)- ऑप्शन में दिए गए कॉलम को भरें और सटीक जानकारी दें।

जानना चाहिए कि उम्मीदवार की आपत्ति के बाद एक पैनल बैठेगा और किसी सवाल पर आपकी आपत्ति की समीक्षा करेगा। इसके बाद पैनल द्वारा फाइनल आंसर की रिलीज की जाएगी। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक फाइनल की पोस्ट होने के बाद फिर इस पर आपत्ति नहीं उठाई जा सकेगी।

हालांकि किसी सब्जेक्ट एक्सपर्ट द्वारा आंसर की में कोई गलती होती है तो बोर्ड द्वारा इसे स्वीकारा जाएगा। इसके बाद आंसर की में कोई बदलाव होता है तो वेबसाइट पर इसे अधिसूचित किया जाएगा। आधिकारिक तौर पर जारी किए गए बयान के मुताबिक CBSE का निर्णय आखिरी होगा और आगे कोई संचार नहीं किया जाएगा।

हालांकि जांच में बोर्ड को गलती मिलती है तो इसमें ना सिर्फ नई अधिसूचना जारी की जाएगी बल्कि फीस भी रिफंड की जाएगी। जानना चाहिए कि CTET शिक्षकों के लिए क्वालीफाइंग परीक्षा है।