CTET Admit Card 2024 Date: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2024 के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, सीबीएसई बोर्ड ने यह जानकारी दी है कि प्रवेश पत्र गुरुवार, 12 दिसंबर 2024 को जारी किए जाएंगे। बता दें कि सीटीईटी परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित होगी। एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों ने बताया है कि सीटीईटी एडमिट कार्ड परीक्षा से दो दिन पहले जारी किया जाएगा। यह जानकारी एक्सप्रेस को एक सीनियर अधिकारी ने दी है।

इस वेबसाइट से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड

CBSE के एक वरिष्ठ अधिकारी ने indianexpress.com को बताया है, “हम कल (12 दिसंबर) सुबह CTET एडमिट कार्ड जारी करेंगे। हमने सिटी स्लिप (प्री एडमिट कार्ड) पहले ही जारी कर दी थी।” बता दें कि बोर्ड ने सिटी स्लिप और प्री एडमिट कार्ड 3 दिसंबर को ही जारी कर दिया था। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा।

CTET Admit Card 2024 Live Updates

परीक्षा की तारीख में भी हो चुका है बदलाव

बता दें कि सीटीईटी एग्जाम 2024 सबसे पहले 1 दिसंबर 2024 को निर्धारित था, लेकिन बाद में इसे 15 दिसंबर (रविवार) के लिए स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद 20 सितंबर को एक और अधिसूचना जारी हुई जिसमें कहा गया कि यह परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित होगी। हालांकि उस अधिसूचना में यह भी कहा गया था कि अगर किसी शहर में स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा है तो परीक्षा दोनों दिन आयोजित की जाएगी।

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैसे करें डाउनलोड?

सीटीईटी एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।

इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।

अपने क्रेडेंशियल (जन्मतिथि और एप्लीकेशन नंबर) का इस्तेमाल कर लॉग इन करें

एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें।