CBSE CTET 2019 Schedule, Exam Date: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जुलाई सत्र परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी, 2019 से शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार 5 मार्च, 2019 से पहले ctet.nic.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 8 मार्च है 2019 है। यह परीक्षा 7 जुलाई, 2019 को आयोजित की जाएगी। अगर आपसे आवेदन करते वक्त कोई गलती हो गई है तो इसमें सुधार के लिए आपके पास 14 मार्च से 20 मार्च, 2019 के बीच तक का समय है। 20 मार्च के बाद आपको आवेदन में कोई सुधार या संशोधन नहीं करने दिया जाएगा।
आवेदन का स्टेटस- उम्मीदवार 25 मार्च से अपने आवेदन का स्टेटस या अंतिम स्थिति चेक कर पाएंगे।
CTET 2019 परीक्षा के परिणाम: सीटेट जुलाई परीक्षा 2019 के परिणाम परीक्षा आयोजित होने के छह सप्ताह बाद घोषित किए जाएंगे। यह परीक्षा 7 जुलाई, 2019 को आयोजित की जाएगी।
CTET एग्जाम टाइमटेबल: सीटेट परीक्षा पेपर-1 सुबह 9:30 बजे शुरू होकर और दोपहर 12 बजे समाप्त होगी। वहीं CTET परीक्षा पेपर-2 दोपहर 2 बजे शुरू होगी और शाम 4:30 बजे समाप्त होगी। यहां देखें पूरा शेड्यूल-
CTET फीस- सामान्य/ओबीसी वर्ग उम्मीदवारों को पेपर 1 या पेपर 2 के लिए फीस 700 रु, दोनों पेपर (1 और 2) के लिए 1200 रु जमा करने होंगे। वहीं एससी/एसटी/डीएबी वर्ग को पेपर 1 या पेपर 2 के लिए 50 रु और दोनों पेपर (1 और 2) के लिए 600 रु जमा कराने होंगे।