देशभर में फैले कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण 10वीं 12वीं के एग्जाम टाल दिए गए हैं। वहीं जिन राज्यों में हो गए थे उनमें कॉपी चेक करने का काम चल रहा था, तो उसे भी टाल दिया गया है। अलग-अलग बोर्ड ने एग्जाम से जुड़े नोटिफिकेशन जारी करने शुरू कर दिए हैं। इसके साथ ही देशभर में अलग अलग नौकरियों के लिए होने वाले एग्जाम और इंटरव्यू को भी टाल दिया गया है। लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा 2020 और SBI क्लर्क प्री रिजल्ट 2020 को टाल दिया है। इसके अलावा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) JEE Main 2020 परीक्षा के एडमिट कार्ड को 15 अप्रैल से जारी करेगी। अप्रैल में होने वाली परीक्षा को लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा अब मई के आखिर में आयोजित की जाएगी।
CBSE Board Class 10, 12 Remaining Exam Date 2020: Check Here
Maharashtra CET Exam 2020: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल, महाराष्ट्र ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया बढ़ा दी है। परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। CET नोटिफिकेशन के मुताबिक, सीईटी सेल से अनुरोध किया गया है कि COVID-19 के कारण एहतियाती उपायों के मद्देनजर लॉकडाउन लागू है, ऐसे में जो उम्मीदवार जो ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए साइबर कैफे सेवाओं पर निर्भर हैं उन्हें काफी परेशानी होगी, इसलिए सीईटी एग्जाम 2020 के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाई गई है।
Bihar Board BSEB 10th results 2020 Latest Updates: Check here
पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने 5 अप्रैल, 2020 तक आयोजित होने वाली लिखित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। फायर ऑपरेटर के पदों के लिए शारीरिक धीरज परीक्षा 23 मार्च से आयोजित होने वाली थी। पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने हायर सेकेंडरी Uccha Madhyamik, क्लास 11 एग्जामिनेशन को भी टाल दिया है। 23, 25 और 27 मार्च को होने वाली उच्च माध्यमिक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षाओं की तारीखों को 15 अप्रैल के बाद अधिसूचित किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया है। एक रिलीज में, CGBSE ने अगले आदेशों तक घोषणा की, सभी परीक्षाएं नियमित और खुले स्कूल दोनों के लिए रद्द रहेंगी।
पश्चिम बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने हायर सेकेंडरी उच्च माध्यमिक, क्लास 11 एग्जामिनेशन को टाल दिया है। 23, 25 और 27 मार्च को होने वाली उच्च माध्यमिक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षाओं की तारीखों को 15 अप्रैल के बाद अधिसूचित किया जाएगा।
Bihar Police SI Mains Exam: बीपीएसएससी भर्ती अभियान पुलिस उप निरीक्षक (Sub Inspector) के लिए 2,064 समेत कुल 2446 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा था। इनमें सार्जेंट के लिए 215 पद, 125 सहायक अधीक्षक जेल (सीधी भर्ती) के लिए और 42 सहायक अधीक्षक जेल (भूतपूर्व सैनिक) के लिए हैं। पदों की भर्ती के लिए आवेदकों को प्रीलिम्स एग्जाम के बाद मेन एग्जाम देना था, जिस अब कोविड-19 के चलते टाल दिया गया है।
Bihar Police SI Mains Exam: बीपीएसएससी भर्ती अभियान पुलिस उप निरीक्षक (Sub Inspector) के लिए 2,064 समेत कुल 2446 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा था।
बिहार पुलिस सबऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (Bihar Police Subordinate Selection Commission, BPSSC) ने विज्ञापन संख्या 01/2019 के तहत सब-इंस्पेक्टर (SI main exam) मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया है।
आईसीएसआई नोटिफिकेशन के मुताबिक, “वर्तमान स्थिति और छात्रों द्वारा अनुभव की जा रही कठिनाइयों के मद्देनजर, सीएस कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (CSEET) के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि मई, 2020 सत्र से मंगलवार, 5 मई, 2020 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।'
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने CS एक्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है। सीएसईईटी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल थी, जिसे अब 5 मई, 2020 तक बढ़ा दिया गया है। कोरोनावायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के कारण यह निर्णय लिया गया है।
Maharashtra CET Exam 2020: इन परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अप्रैल तक बंद होने वाली है, लेकिन अब इसे 20 अप्रैल, 2020 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। एमएएच बीपीईडी सीईटी 11 मई, बीएड, एमएड 12 मई को आयोजित की जाएगी। वहीं MPEd- 14 मई, MAH - BA / B.Sc- 20 मई, MAH - M.Ed. सीईटी- 26 मई, 2020 को आयोजित होगी
Maharashtra CET Exam 2020 अपडेट 1: CET नोटिफिकेशन के मुताबिक, सीईटी सेल से अनुरोध किया गया है कि COVID-19 के कारण एहतियाती उपायों के मद्देनजर लॉकडाउन लागू है, ऐसे में जो उम्मीदवार जो ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए साइबर कैफे सेवाओं पर निर्भर हैं उन्हें काफी परेशानी होगी, इसलिए सीईटी एग्जाम 2020 के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाई गई है।
Maharashtra CET Exam 2020: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल, महाराष्ट्र ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया बढ़ा दी है। परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है।
DUET 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 4 अंकों का होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा।
DUET 2020: NTA को इस सप्ताह DUET 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करनी थी। भारत में चल रहे कोरोनोवायरस लॉकडाउन के कारण NTA ने कई परीक्षाओं के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है, JEE मेन और NEET UG जैसी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।
DUET 2020: लॉकडाउन के साथ-साथ चल रहे कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (DUET) 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया में देरी हो सकती है।
पश्चिम बंगाल में भी पहली से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट करने की घोषणा हो चुकी है।
सीबीएसई का कहना था कि उससे संबद्ध जिन विद्यालयों में अभी आठवीं तक परीक्षाएं नहीं हुई हैं वहां विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से अब स्कूली परीक्षाओं का संचालन संभव नहीं है।
कोरोना वायरस की वजह से कर्नाटक में सातवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। यहां अब बिना परीक्षा के ही सातवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। सूबे के शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने यह जानकारी दी है।
21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है, जबकि माना जा रहा है यह लाकडाउन आगे भी बढ़ सकता है। अगर देश में लॉकडाउन आगे भी चलता रहा तो नीट 2020 की परीक्षा में और समय लग सकता है।
NEET UG 2020 परीक्षा अब मई के अंत में आयोजित होने की उम्मीद है। इस साल, कुल 15,93,452 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। जो लोग NEET की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सुझाव है कि वे अपनी तैयारी जारी रखें। परीक्षा की तिथि तथा एडमिट कार्ड के संबंध में जरूरी जानकारी देखने के लिए उम्मीदवार हमारे साथ बने रहें।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की नई तारीख की 14 अप्रैल, 2020 के बाद समीक्षा की जाएगी। अधिकारियों ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे अधिक जानकारी के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर नज़र बनाए रखें।
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2020 के एडमिट कार्ड 27 मार्च 2020 को जारी होने थे लेकिन कोरोनावायरस (COVID-19) के व्यापक प्रकोप के मद्देनजर, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) के लिए एडमिट कार्ड जारी करने अभी और समय लगेगा।
परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पहले ही अपने आधिकारिक बयान में यह कह चुकी है कि वह अकादमिक शिड्यूल के बजाय छात्रों के स्वास्थ्य को हमेशा प्राथमिकता देगी।
JEE Advanced परीक्षा जो 17 मई को आयोजित होनी थी, उसे भी अब रीशिड्यूल कर दिया गया है। चूंकि केवल JEE Main के टॉपर्स ही एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होते हैं, इसलिए ये माना जा रहा है कि JEE Advanced परीक्षा की डेट मेन्स परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद ही की जाएगी। JEE एडवांस IIT में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा है।
NTA द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, “ JEE परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अब उस समय की स्थिति के आधार पर 15 अप्रैल 2020 के बाद जारी किए जाएंगे। एनटीए आने वाले हफ्तों में स्थिति का आकलन करने के बाद परीक्षा की तारीखों की घोषणा करेगा।” उम्मीदवारों और उनके माता-पिता को किसी भी अपडेट के लिए jeemain.nta.nic.in और nta.ac.in पर विजिट करना होगा। उम्मीदवार कोई भी समस्या आने पर 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953, 8882356803 पर भी संपर्क कर सकते हैं।