CISCE.org, ICSE 10th ISC 12th Result 2024, CISCE Board Class 10th 12th Result Direct Link at cisceresults.in, results.cisce.org: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। परिणाम की घोषणा का समय सुबह 11 बजे ही था। ICSE और ISC का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर एक्टिव हो गया है। रिजल्ट जारी किए जाने की जानकारी बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जोसेफ इमैनुएल की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर दे दी गई थी। काउंसिल ने आईएससी 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 28 मार्च तक आयोजित हुई थी। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन 12 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक किया गया था। 

CBSE and ICSE Result 2024 LIVE: Check Here

स्टूडेंट्स cisce.org और results.cisce.org पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। सीआईएससीई की परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स लाने जरूरी थे। पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो सीआईएससीई 10वीं का पासिंग प्रतिशत 98.94 फीसदी रहा था जिसमें से 99.21 फीसदी लड़कियां और 98.71 फीसदी लड़के पास हुए थे। वहीं 12वीं का पासिंग प्रतिशत 96.93 फीसदी रहा था। जिसमें से लड़कियों का पास प्रतिशत 98.01 फीसदी और लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 95.96 रहा था।

Live Updates
12:26 (IST) 6 May 2024
CISCE Board 10th and 112th Result 2024: स्कूल वाइस पासिंग प्रतिशत

इस साल आईसीएसई परीक्षा 2024 के लिए 2695 स्कूलों के छात्र उपस्थित हुए। इनमें से 2,223 स्कूलों ने 100 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं। वहीं 1,366 स्कूलों के बच्चों ने आईएससी 12वीं की परीक्षा दी थी। इनमें से 904 स्कूलों या 66.18 फीसदी ने 100 प्रतिशत मार्क्स हासिल किए हैं।

11:45 (IST) 6 May 2024
CISCE Board 10th and 112th Result 2024: लड़कों से ज्यादा रहा लड़कियों का पासिंग प्रतिशत

इस साल आईसीएसई में लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल कुल 99.31 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 99.65 फीसदी है। इसी तरह, आईएससी 12वीं में भी लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 98.92 फीसदी रहा है। वहीं लड़कों का पासिंग प्रतिशत 97.53 फीसदी रहा है।

11:43 (IST) 6 May 2024
CISCE Board 10th and 112th Result 2024: ये रहा इस साल का पासिंग प्रतिशत

इस साल ICSE 10वीं में कुल 99.47 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। यह संख्या 2.42 लाख है। वहीं ISC 12वीं का पासिंग प्रतिशत 98.19 फीसदी रहा है। यह संख्या 98.088 फीसदी है।

11:30 (IST) 6 May 2024
CISCE Board 10th and 112th Result 2024: इस साल परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स की कुल संख्या

सीआईएससीई बोर्ड की ओर से आयोजित हुई आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं की परीक्षा में कुल 343,518 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे। इसमें आईसीएसई परीक्षा में कुल 2,43,617 विद्यार्थी बैठे थे जिसमें 1,30,506 लड़के और 1,13,111 लड़कियां शामिल हैं।

वहीं आईएससी 12वीं में कुल 99,901 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे जिसमें से 52,765 लड़के थे और 47136 लड़कियां थी।

11:20 (IST) 6 May 2024
CISCE Board 10th and 112th Result 2024: प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई रिजल्ट की घोषणा

सीआईएससीई बोर्ड की ओर से आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं का रिजल्ट आज सुबह 11 बजे जारी कर दिया गया। बोर्ड के अधिकारियों की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा सीआईएससीई कार्यालय प्लॉट नंबर 35 और 36, सेक्टर VI, पुष्प विहार, साकेत, नई दिल्ली 110017 में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई।

11:10 (IST) 6 May 2024
CISCE Board 10th and 112th Result 2024: ISC 10वीं और ICSE 12वीं का रिजल्ट जारी

CISCE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर लिया है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर परिणाम चेक करने का लिंक एक्टिव हो चुका है। स्टूडेंट्स अपनी UID और Index No से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

11:06 (IST) 6 May 2024
CISCE Board 10th and 112th Result 2024: एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं परिणाम

सीआईएससीई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कभी भी जारी हो सकता है। बोर्ड की ओर से 11 बजे का समय दिया गया था। रिजल्ट की घोषणा दिल्ली में सीआईएससीई बोर्ड कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बिना इंटरनेट के भी परिणाम देख सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल का मैसेज बॉक्स खोलें। वहां ISC या ICSE टाइप करें। इसके साथ स्टूडेंट्स को कक्षा 10 या फिर कक्षा 12 परिणाम को एक टेक्स्ट फॉर्मेट में लिखना है और उसे 09248082883 पर भेजना है।

10:38 (IST) 6 May 2024
CISCE Board 10th and 112th Result 2024: करीब 2.5 लाख स्टूडेंट्स को है रिजल्ट का इंतजार

इस साल सीआईएससीई बोर्ड की आईएससी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में करीब 2.5 लाख स्टूडेंट्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 28 मार्च तक और आईएससी 12वीं के एग्जाम 12 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित हुए थे।

10:27 (IST) 6 May 2024
CISCE Board 10th and 112th Result 2024: बिना इंटरनेट के भी देख सकते हैं रिजल्ट

CISCE बोर्ड का रिजल्ट जारी हो जाने के बाद स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक करने होंगे। वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स एसएमएस के जरिए भी परिणाम की जांच कर सकते हैं। इसके लिए छात्र-छात्राओं को अपना साल अंकों का रोल नंबर 09248082883 पर भेजना होगा। जब रिजल्ट जारी हो जाएगा तो आपके नंबर मैसेज के जरिए रिजल्ट की जानकारी भेज दी जाएगी।

10:16 (IST) 6 May 2024
CISCE Board 10th and 112th Result 2024: ये हैं पिछले साल 10वीं के टॉपर्स

2023 में ICSE 10वीं के रिजल्ट में पुणे के हरगुन कौर मथारू ने टॉप किया था। वहीं कानपुर के शीलिंग हाउस स्कूल से अनिका गुप्ता दूसरे स्थान पर रही थीं। सिटी मोंटेसरी स्कूल, कानपुर रोड, लखनऊ से कनिष्का मित्तल को तीसरा स्थान मिला था। जीसस एंड मैरी स्कूल और कॉलेज बलरामपुर से पुष्कर त्रिपाठी चौथे स्थान पर थे।

10:12 (IST) 6 May 2024
CISCE Board 10th and 112th Result 2024: पिछले साल 10वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने मारी थी बाजी

सीआईएससीई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज 11 बजे जारी किया जाएगा। पिछले साल के नतीजों पर नजर डालें तो ICSE में पिछले साल 98.94 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। इसमें लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 99.21 प्रतिशत जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 98.71 फीसदी रहा था।

10:00 (IST) 6 May 2024
CISCE Board 10th and 112th Result 2024: सीआईएससीई बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए कितने मार्क्स जरूरी?

सीआईएससीई बोर्ड की 10वीं परीक्षा परिणाम में वहीं स्टूडेंट पास होगा जो हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स लेकर आएगा। इससे कम मार्क्स जिस भी स्टूडेंट के होंगे उसे फेल कर दिया जाएगा। 2 सब्जेक्ट में 33 प्रतिशत से मार्क्स आने पर कंपार्टमेंट या फिर रिचेकिंग का विकल्प मिलेगा। आईएससी 12वीं में पास होने के लिए कम से कम 40 प्रतिशत मार्क्स लाने होंगे।

09:54 (IST) 6 May 2024
CISCE Board 10th and 112th Result 2024: कब आयोजित हुई थी परीक्षा?

इस साल सीआईएससीई ने आईएससी 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से 28 मार्च तक आयोजित कराई थी। वहीं आईएससी 12वीं के एग्जाम 12 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित हुए थे। इन परीक्षाओं में बैठने वाले स्टूडेंट्स 11 बजे के बाद रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

09:52 (IST) 6 May 2024
CISCE Board 10th and 112th Result 2024: 11 बजे जारी होगा आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं का रिजल्ट

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं का रिजल्ट आज जारी करेगा। परिणाम 11 बजे जारी किए जाएंगे। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी वह आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।