CHSE Odisha +2 12th Commerce Result 2020 at orissaresults.nic.in, chseodisha.nic.in: ओडिशा बोर्ड, काउंसिल फॉर हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE) ने आज 12वीं के कॉमर्स के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। कुल 74.95% छात्र परीक्षा में पास हुए हैं। साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट 12 अगस्त को जारी कर दिए गए हैं, जिसमें कुल कुल 68,374 छात्रों ने 70.21% मार्क्स हासिल किए हैं। बाकी स्ट्रीम के रिजल्ट भी ओडिशा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स indiaresults.com और examresults.net पर अपलोड किए गए हैं। रिजल्ट घोषित होने के बाद हैवी ट्रेफिक के कारण वेबसाइट कुछ देर के लिए अनरिस्पोंसिव हो सकती है, ऐसे में छात्र घबराएं नहीं, कुछ देर के इंतजार के बाद दोबारा पेज रिफ्रेश करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
CHSE Odisha 12th +2 Commerce Result 2020: Check Here
बोर्ड ने शेष परीक्षाओं के लिए एक विशेष मूल्यांकन योजना की घोषणा की है जिसमें प्रमुख पेपर हैं- अर्थशास्त्र, सांख्यिकी, भूगोल और जीव विज्ञान शामिल हैं। योजना के अनुसार, जो छात्र तीन से अधिक पेपरों में उपस्थित हुए हैं, उन तीन विषयों में सर्वश्रेष्ठ तीन परीक्षाओं में प्राप्त किए गए सिद्धांत के अंकों को उन विषयों के लिए प्रदान किया जाएगा जिनके लिए परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी। जो छात्र केवल तीन पेपरों में उपस्थित हुए थे, दो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले पेपरों में औसत अंकों की गणना की जाएगी।
Odisha Board 12th Commerce Result 2020 LIVE Updates: Check Here


स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in, orissaresults.nic.in पर जाएँ।
स्टेप 2: डाउनलोड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 4: परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें, और अपने पास सेव कर लें।
रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार फौरन डायरेक्ट लिंक पर विजिट करें।
रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। कुछ 74.95% छात्र परीक्षा में पास हुए हैं।
रिजल्ट अब से कुछ ही देर में जारी होने जा रहा है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें। लिंक कुछ ही देर में एक्टिव होने वाला है।
कुल 25,770 छात्र जिन्होंने प्लस टू कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षा में उपस्थित होने के लिए आवेदन किया था, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in, orissaresults.nic.in पर देख सकते हैं।
परीक्षा में शामिल हुए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने का लिंक होमपेज पर 11:30 बजे के बाद लाइव कर दिया जाएगा।
आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा, छात्र अपने रिजल्ट SMS पर भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्र को RESULT<स्पेस>OR12<space>अपना रोल नंबर टाइप करके 56263 पर भेजना होगा।
पिछले सप्ताह जारी कक्षा 12 साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट में कुल 72.33 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि कुल 78.76 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 10 की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है।
शिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने कहा, “उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (CHSE), ओडिशा द्वारा आयोजित वार्षिक +2 कॉमर्स परीक्षा के परिणाम 19 अगस्त को घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट सुबह 11:30 बजे प्रकाशित होंगे।”
परीक्षा में शामिल हुए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने का लिंक होमपेज पर 12:30 बजे के बाद लाइव कर दिया जाएगा।
रिजल्ट अप्रैल के अंत तक घोषित होने की उम्मीद थी, लेकिन इसमें देरी हो गई क्योंकि मूल्यांकन प्रक्रिया COVID19 के कारण लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण रोक दी गई थी। रिपोर्टों के अनुसार, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन राज्य भर में 60 से अधिक मूल्यांकन केंद्रों में आयोजित किया गया था, जहाँ 2,000 से अधिक वरिष्ठ शिक्षक प्रभारी थे।
बोर्ड ने पहले परीक्षाएं जुलाई माह तक के लिए स्थगित कर दी थीं मगर बाद में परीक्षाएं रद्द कर दी गईं। बोर्ड ने कहा है कि रिजल्ट अब एवरेज मार्किंग के आधार पर तैयार किया जाएगा।
परीक्षा में शामिल हुए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने का लिंक होमपेज पर 11:30 बजे के बाद लाइव कर दिया जाएगा।
इस वर्ष की 12वीं की परीक्षाएं कोरोना संक्रमण के चलते लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण पूरी नहीं हो पाई थीं। परीक्षाएं पहले स्थगित कर दी गई मगर बाद में बोर्ड ने परीक्षाओं को रद्द कर दिया और बगैर परीक्षाएं आयोजित किए हुए ऐवरेज मार्किंग के आधार पर रिजल्ट जारी करने का फैसला किया।
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in तथा chseodisha.nic.in पर नज़र बनाकर रखनी होगी। रिजल्ट वेबसाइट पर आज दोपहर जारी किए जाएंगे।