काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (CHSE), ओडिशा ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। रिजल्ट का लिंक सबसे पहले डिजिलॉकर पर एक्टिव किया गया है। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल ओडिशा बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी थी वह डिजिलॉकर की ऑफिशियल साइट results.digilocker.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को स्कोरकार्ड डाउनलोड करने और परिणाम चेक करने के लिए अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करना होगा।
साइंस स्ट्रीम में सबसे अधिक बच्चे पास
रिजल्ट अभी डिजिलॉकर पर आसानी से देखा जा सकता है। खबर लिखे जाने के समय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in और orissaresults.nic.in ओपन नहीं हो रही है। ऐसे में डिजिलॉकर पर रिजल्ट चेक किया जा सकता है। इस साल ओडिशा बोर्ड 12वीं में कुल 82.77 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। साइंस स्ट्रीम में सबसे अधिक 87.50 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। इस साल ओडिशा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में कुल 3,82,729 छात्र शामिल हुए थे जिसमें से 3,16,787 स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा पास कर ली है।
स्ट्रीम वाइस रिजल्ट कैसा रहा?
बता दें कि पिछले साल के मुकाबले इस साल साइंस स्ट्रीम का पासिंग प्रतिशत बढ़ा भी है। नीचे इस साल के पासिंग प्रतिशत की पूरी जानकारी है।
साइंस: 87.50%
कॉमर्स: 83.20%
आर्ट्स: 80.51%
वोकेशनल: 60.57%
ये है पिछले साल का पासिंग प्रतिशत
साइंस: 86.93%
कॉमर्स: 82.27%
आर्ट्स: 80.95
लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से कहीं ज्यादा
इस साल ओडिशा बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने बाजी मार ली है। इस साल कुल 142512 लड़के परीक्षा में पास हुए हैं। लड़कों का कुल पास प्रतिशत 77.88% है। वहीं इस साल कुल 174251 लड़कियां परीक्षा में पास हुई हैं। लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 87. 24% है।