CHSE Odisha 12th Result 2024 Date and Time: ओडिशा में 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 26 मई 2024, रविवार को जारी किया जाएगा। काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (सीएचएसई), ओडिशा ने गुरुवार को रिजल्ट की तारीख और समय की जानकारी मीडिया के साथ साझा कर दी। CHSE ने बताया है कि 12वीं के परीक्षा परिणाम 26 मई को शाम 4:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किए जाएंगे। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल 12वीं के पेपर दिए हैं वह रिजल्ट आने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट chseodisha.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
कितने बच्चों ने इस साल दी यह परीक्षा
इस साल ओडिशा बोर्ड 12वीं की परीक्षा में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के 3,84,597 स्टूडेंट्स ने पेपर दिया था। रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स ये ध्यान रखें कि शुरुआती मार्कशीट ऑनलाइन ही डाउनलोड होगी। बाद में ओरिजनल मार्कशीट स्कूल के द्वारा ही प्राप्त होगी। रिजल्ट के लिए स्टूडेंट्स के पास ऑनलाइन के अलावा डिजिलॉकर और एसएमएस सुविधा भी है।
पास होने के लिए 33 प्रतिशत मार्क्स जरूरी
ओडिशा बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में स्टूडेंट्स को पास होने के लिए कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स चाहिए होंगे और जो छात्र-छात्राएं 33 प्रतिशत मार्क्स नहीं ला पाएंगे उन्हें दोबारा परीक्षा देने का मौका मिल जाएगा। ओडिशा बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा उन छात्रों के लिए उपलब्ध होगी जो सीएचएसई ओडिशा कक्षा 12 परीक्षा उत्तीर्ण नहीं करेंगे। परिणाम की घोषणा के बाद कंपार्टमेंटल परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जाएगा।
कैसे और कहां चेक करें रिजल्ट?
ओडिशा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट chseodisha.nic.in पर जाना होगा।
फिर होम पेज पर Odisha CHSE result 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब जो नई विंडो खुलेगी वहां रजिस्ट्रेशन और रोल नंबर सहित अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी। डिटेल दर्ज करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।