छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 के तहत फिजिकल फिशिएंसी टेस्ट (PET) और ट्रेड टेस्ट में हिस्सा लेने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (CGPEB) ने 9 दिसंबर 2025, मंगलवार को इस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में कांस्टेबल ड्राइवर और ट्रेड्समैन पोस्ट के लिए निकली इस भर्ती की लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स ने पीईटी और ट्रेड टेस्ट दिया था। इस टेस्ट का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर उपलब्ध है।
परीक्षा पास करने वाले अब देंगे अगले चरण की परीक्षा
इस परीक्षा परिणाम में लिखित परीक्षा (9 अक्टूबर को हुई) के स्कोर, PET परफॉर्मेंस, ट्रेड टेस्ट मार्क्स (17-19 नवंबर को हुए) की ओवरऑल रैंकिंग की जानकारी दी गई है। जिन कैंडिडेट्स ने इन स्टेज को सफलतापूर्वक पास कर लिया है उन्हें अब आखिरी स्टेप्स की तैयारी करनी होगी जो कि मेडिकल टेस्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हैं।
कैसे चेक करें रिजल्ट?
छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती का यह रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर recruitment सेक्शन में Result पर जाएं।
अब CG Police constable recruitment 2023-24, click on the relevant link provided for the district-wise result लिंक के सामने Video PDF पर क्लिक करें।
अब नई विंडो में पीडीएफ फाइल ओपन होगी इसमें जिले के सामने एक लिंक उपलब्ध होगा। जिस जिले का रिजल्ट देखना है उस पर क्लिक करें।
अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें और सबमिट कर दें।
रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
इस भर्ती की अब तक की टाइमलाइन
बता दें कि इस भर्ती की लिखित परीक्षा 14 सितंबर को आयोजित हुई थी। इसकी आंसर की 18 सितंबर को आई जिस पर उम्मीदवारों ने 23 सितंबर तक आपत्ति दर्ज कराई। 9 अक्टूबर को लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया।
