SSC CGL 2018-2019 Notification, Exam Date, Schedule: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर इस साल का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में सभी परीक्षाओं की तिथियां और परीक्षा का समय व शिफ्ट शामिल हैं। इसके अलावा एसएससी संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) परीक्षा 2018 की अधिसूचना 5 मई, 2019 को जारी करेगा। आवेदन प्रक्रिया भी 5 मई से शुरू होगी और 4 जून को समाप्त होगी। एसएससी सीजीएल 2018 परीक्षा 4 से 19 जून, 2019 के बीच आयोजित की जाएगी। एसएससी सीजीएल परीक्षा के पिछले वर्षों के रुझानों को देखते हुए जो बातें अधिसूचना में जारी किए जाने की उम्मीद है, वो नीचे दी गई हैं।

एसएससी CGL अधिसूचना- कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों में समूह “बी” और समूह “सी” पदों को भरने के लिए संयुक्त स्नातक स्तर की परीक्षा आयोजित करता है।

पदों का विवरण- SSC CGL के 2017 के नोटिफिकेशन में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, ऑडिटर, टैक्स असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क आदि पद शामिल थे।

SSC CGL परीक्षा पैटर्न- CGL परीक्षा का टियर- 1 कंप्यूटर आधारित मोड में होता है और SSC CGL का टियर-2 पेन -पेपर मोड में होता है।