CBSE Board Class 10th 2022 Topper Name: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं का रिजल्ट आज यानी 22 जुलाई 2022 को घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में उपस्थित सभी छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर रोल नंबर, स्कूल नंबर, जन्मतिथि और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करके देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र डिजी लॉकर और उमंग ऐप पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं। इस साल 10वीं की परीक्षा के लिए 21 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। हालांकि, परीक्षा के लिए 20.93 लाख छात्र ही उपस्थित हुए थे।

CBSE 10th Pass Percentage 2022: ऐसा रहा इस साल का परिणाम
आधिकारिक सूचना के अनुसार, सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 94.40% छात्रों ने सफलता हासिल की है। जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 95.21% और लड़कों का पास प्रतिशत 93.80% दर्ज किया गया है। इस साल त्रिवेंद्रम का पास प्रतिशत सबसे अधिक 99.68% और गुवाहाटी में सबसे कम 82.23% रहा है। वहीं, सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 92.71% छात्रों ने सफलता हासिल की।

CBSE Class 10th Result 2022: दो टर्म में हुई थी परीक्षा
देशभर में बढ़ते कोविड-19 मामलों की वजह से सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा दो टर्म में आयोजित की गई थी। 10वीं के पहले टर्म की परीक्षा नवंबर और दिसंबर में हुई थी। जबकि, दूसरे टर्म की परीक्षा अप्रैल और मई में आयोजित की गई थी। बोर्ड परीक्षाओं के दौरान कोविड-19 नियमों का भी पालन किया गया था। बता दें कि अगले साल से बोर्ड द्वारा शैक्षिक सत्र के अंत में परीक्षा आयोजित की जाएगी।