केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। दोनों कक्षाओं की पूरक परीक्षाएं 15 जुलाई से शुरू होंगी। पूरक परीक्षाओं में जो उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से टाइमटेबल डाउनलोड कर सकते हैं। जो छात्र नियमित बोर्ड परीक्षाएं पास नहीं कर पाए थे या अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं वह इन परीक्षाओं में शामिल होंगे।

सप्लीमेंट्री एग्जाम रिजल्ट कब आ सकता है ?

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होकर 22 जुलाई तक चलेंगी जबकि 12वीं की पूरक परीक्षा एक ही दिन केवल 15 जुलाई को ही आयोजित की जाएंगी। पेपर सिंगल शिफ्ट में ही आयोजित होगा। सुबह 10.30 बजे से लेकर दोपहर 1.30 बजे तक परीक्षा चलेगी। सप्लीमेंट्री एग्जाम का रिजल्ट अगस्त में जारी होने की संभावना है।

सीबीएसई बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम डेटशीट

तारीखविषयविषय कोड
15 जुलाई, 2025सामाजिक विज्ञान87
16 जुलाई, 2025हिंदी पाठ्यक्रम ए और बी002, 085
18 जुलाई, 2025विज्ञान86
19 जुलाई, 2025गणित मानक और बुनियादी041, 241
20 जुलाई, 2025अंग्रेजी भाषा और साहित्य184
22 जुलाई, 2025सूचान प्रौद्योगिकी402

सीबीएसई बोर्ड 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम डेटशीट 2025

तारीखविषयोंसमय
15 जुलाई, 2025सभी विषय (स्ट्रीम-वार)सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 तक

क्यों जरूरी है सप्लीमेंट्री परीक्षा?

पूरक परीक्षाओं की बदौलत छात्र बिना एक साल गंवाए अपने प्रदर्शन को बेहतर बना सकते हैं और अपनी शैक्षणिक या कैरियर संबंधी महत्वाकांक्षाओं में आगे बढ़ सकते हैं। बच्चों को सफलता का एक और मौका देकर, यह उन्हें असफलता के तनाव से निपटने में भी मदद करता है।