केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार (30 मई 2025) से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए CBSE सप्लीमेंट्री परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी है। प्राइवेट छात्रों के लिए यह रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन हुई है। जो छात्र मुख्य परीक्षा में सफल नहीं हुए थे वह सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं और अपने रिजल्ट को बेहतर बना सकते हैं।
प्राइवेट स्टूडेंट इस वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन
CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री एग्जाम 2025 के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले प्राइवेट स्टूडेंट ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि कक्षा 12वीं के छात्रों को एक विषय में सुधार परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अनुमति है। वहीं कक्षा 10वीं के छात्र अधिकतम दो विषयों में अपने अंकों में सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं।
JAC 12th Result 2025 Date, Ti LIVE: झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट कब आएगा ? यहां है ऑफिशियल नोटिस
CBSE बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम का शेड्यूल
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 मई से 17 जून तक चलेगी। जो भी कैंडिडेट आवेदन करनी की इच्छा रखते हैं वह लास्ट डेट से पहले पहले ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं। कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होंगी।
कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन?
सीबीएसई सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए वहीं प्राइवेट स्टूडेंट आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने सभी एग्जाम दिए थे और उन्हें मुख्य परीक्षा में किसी भी एक विषय में कंपार्टमेंट मिली है। जो स्टूडेंट अपने रिजल्ट में सुधार चाहते हैं उन्हें लगता है कि उनका रिजल्ट बदल सकता है तो वो इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कितनी फीस जमा करनी होगी?
सीबीएसई कम्पार्टमेंट परीक्षा के रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों के लिए फीस भी निर्धारित की गई है। भारत के प्राइवेट स्टूडेंट 300 रुपए प्रति विषय के हिसाब से आवेदन कर सकते हैं। वहीं नेपाल के स्टूडेंट के लिए यह विषय 1000 रुपए प्रति विषय है। भारत के बाहर के स्टूडेंट के लिए यह फीस 2000 रुपए प्रति विषय है।