इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में जो स्टूडेंट्स एक या दो सब्जेक्ट में फेल हुए थे वह कल (15 जुलाई 2024) से शुरू हो रहे सप्लीमेंट्री एग्जाम में बैठ सकते हैं। सीबीएसई सप्लीमेंट्री 10वीं और 12वीं की परीक्षा कल से शुरू हो होंगी। सप्लीमेंट्री एग्जाम को ही कंपार्टमेंटल एग्जाम भी कहा जाता है। जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किए हैं वही ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in से उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
एग्जाम का समय और तारीख
10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा कल से शुरू होकर 22 जुलाई तक चलेंगी। 10वीं के एग्जाम 10:30 से दोपहर 1:30 बजे तक होंगे। 10वीं का कंप्यूटर एप्लीकेशन और सूचना प्रौद्योगिकी का पेपर सिर्फ 12:30 बजे खत्म हो जाएगा। वहीं 12वीं की परीक्षा 15 जुलाई को ही सिर्फ एक दिन आयोजित होगी। 12वीं के एग्जाम का समय भी 10:30 से 1:30 बजे तक होगा। प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
सप्लीमेंट्री एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स के लिए कुछ जरूरी दिशानिर्देश
एग्जाम सेंटर पर समय से पहले पहुंचे स्टूडेंट्स
एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड साथ लेकर आएं। बिना उसके परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं मिलेगा।
परीक्षा हॉल में किसी भी वस्तु को साझा करने की अनुमति नहीं होगी, इसलिए छात्रों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपना स्वयं का लेखन-सामग्री लेकर आएं।
परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे संचार उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
पेपर से जुड़े कुछ अहम दिशा निर्देश एडमिट कार्ड और डेटशीट पर भी दिए गए हैं। छात्र उसे ध्यान से पढ़ लें।
13 मई को आया था सीबीएसई का रिजल्ट
बता दें कि इस साल सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 13 मई को जारी हुआ था। इस साल कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में 21,65,805 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिनमें से 20,16,779 छात्र उत्तीर्ण हुए। कक्षा 10 का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.12 रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 0.48 प्रतिशत अधिक था।