केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) यानी सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा शुक्रवार (4 अप्रैल 2025) को साइकोलॉजी के पेपर के साथ समाप्त हो गईं। बता दें कि 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम एकसाथ 15 फरवरी 2025 से शुरू हुए थे। 10वीं के पेपर 18 मार्च को समाप्त हो गए थे जबकि 12वीं बोर्ड के पेपर आज खत्म हुए।
42 लाख बच्चों ने दी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा
इस बार 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में मिलाकर कुल 42 लाख के करीब छात्र बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए जिसमें 12वीं की परीक्षा में करीब 17 लाख बच्चे तीनों स्ट्रीम की परीक्षा में शामिल हुए। तीनों स्ट्रीम को मिलाकर कुल 120 विषयों पर परीक्षा आयोजित की गई।
कब जारी हो सकता है रिजल्ट?
बता दे कि एग्जाम खत्म हो जाने के बाद अब उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार करेंगे। जानकारी के मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट हर साल की तरह इस बार भी एकसाथ ही जारी किया जाएगा। रिजल्ट मई मिड में आने की संभावना है। पिछले साल भी सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट 13 मई को जारी हुआ था और इस बार रिजल्ट जारी होने की संभावित तिथि 20 मई मानी जा रही है। परिणाम जारी होने के बाद दोनों कक्षाओं के स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं।
पिछले 3 साल में कब-कब जारी हुआ रिजल्ट?
बता दें कि पिछले 3 साल में सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एकसाथ ही जारी हुआ है और परिणाम मई के मध्य में घोषित किए गए हैं। 2024 में सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 13 मई को जारी किया था। वहीं 2023 में रिजल्ट 12 मई को आया था और 2022 में कोविड महामारी के चलते 22 जुलाई को रिजल्ट की घोषणा हुई थी।