CBSE Bharti 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने जूनियर असिस्टेंट, अकाउंटेंट, सुपरिंटेंडेंट, असिस्टेंट सेक्रेटरी सहित कुल 124 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2025 तय की गई है।

CBSE की यह भर्ती सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका मानी जा रही है। इस भर्ती के जरिए ग्रुप A, B और C के पदों को भरा जाएगा। तो देर न करते हुए जान लीजिए आवेदन की तारीखों से लेकर चयन प्रक्रिया तक की पूरी डिटेल।

CBSE भर्ती 2025: पदों का पूरा विवरण

CBSE Recruitment 2025: योग्यता व आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा पद के अनुसार अलग-अलग रखी गई है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें।

CBSE Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

CBSE भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया पद के अनुसार अलग-अलग होगी। इसमें निम्न चरण शामिल हो सकते हैं:

लिखित परीक्षा

स्किल टेस्ट

इंटरव्यू

दस्तावेज सत्यापन

अंतिम चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।

CBSE Recruitment 2025: आवेदन शुल्क की पूरी जानकारी

CBSE द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्क इस प्रकार है।

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा, जिसमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई जैसे माध्यमों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

CBSE Recruitment 2025: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

स्टेप 1. सबसे पहले cbse.gov.in पर विजिट करें।

स्टेप 2. “Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. नए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें।

स्टेप 4. आवेदन फॉर्म भरें

स्टेप 5. जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

स्टेप 6. आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 7. फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

CBSE Recruitment 2025 से जुड़ी जरूरी बातें

यह भर्ती ग्रुप A, B और C स्तर के पदों के लिए की जा रही है और चयनित उम्मीदवारों को केंद्रीय सरकारी वेतनमान के तहत सैलरी मिलेगी। Junior Assistant और Junior Accountant पद फ्रेशर्स के लिए बेहतरीन मौका हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर लें।

Direct link to apply for CBSE Recruitment 2025

CBSE Recruitment 2025 Official Notification