CBSE पेपर लीक मामले की दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की जांच-पड़ताल जारी है। इसी बीच पुलिस उस विसलब्लोअर की तलाश में भी जुटी है जिसने CBSE चेयरपर्सन को परीक्षा से कई घंटे पहले ही एक वॉर्निंग ईमेल भेजा था। क्राइम ब्रांच ने इस ईमेल के बारे में गूगल से जवाब मांगा है। यह मेल जीमेल आईडी से भेजा गया था और इसमें हाथ से लिखे प्रश्नपत्रों की तस्वीरें भी अटैच थीं। 10वीं की गणित और 12वीं की इकोनॉमिक्स बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हो गए थे। इस मामले की जांच के संबंध में पुलिस ने गूगल से भी सहयोग मांगा है।

आपको बता दें चेयरपर्सन को ईमेल के अलावा, CBSE को 23 मार्च को एक अज्ञात सूत्र से फैक्स के जरिए भी पेपर लीक होने और मामले में विक्की नाम एक शख्स के संलिप्त होने की जानकारी मिली थी। इसके अलावा CBSE को 26 मार्च 2018 को राउज़ एवेन्यू स्थित अपनी एकेडमिक यूनिट पर भी बिना पते वाला एक अज्ञात लिफाफा डिलिवर हुआ। इस लिफाफे में 12वीं की अर्थशास्त्र परीक्षा के प्रश्न पत्र के उत्तरों की हस्तलिखित 4 शीट्स मौजूद थीं और उसके साथ ही 4 मोबाइल नंबर भी थे। CBSE ने यह सारी जानकारी पुलिस को दी गई शिकायत में बताई हैं। इतनी चेतावनी मिलने के बाद भी पेपर रद्द नहीं करने को लेकर CBSE की आलोचना हो रही है।

वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक पुलिस अपनी जांच में 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। शुक्रवार को इस मामले में झारखंड में पुलिस ने 6 छात्रों को हिरासत में लिया। इसके अलाव वॉट्सऐप पर पेपर शेयर होने को लेकर क्राइम ब्रांच ने 10 से ज्यादा वॉट्सऐप ग्रुप्स की भी पहचान की है। हर एक ग्रुप में 50-60 सदस्य थे। जांच और पूछताछ का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच, पेपर लीक को लेकर 5 छात्रों के समूह ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की है।

इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा, ‘पीएम ने एग्जाम वॉरियर्स किताब लिखी, जो परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स का तनाव दूर करने के लिए है। अब उन्हें एग्जाम वॉरियर्स 2 लिखनी चाहिए, जिसे पेपर्स लीक होने के कारण तबाह हुई स्टूडेंट्स और पैरंट्स की जिंदगियों के बाद उनके तनाव को दूर करने के लिए पढ़ाया जाए।’